
प्यार में लोग क्या नहीं कर जाते मगर आज जो मामला हम आपके सामने पेश करने जा रहे हैं ऐसा शायद ही आपको कहीं देखने को मिला होगा। जी हां, यह एक ऐसी लड़की के बारे में है जिसने अपनी मोहब्बत के लिए जो किया उसे दुनियावाले पागलपन ही कहेंगे।
दरअसल, इस लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए अपने शरीर के साथ ऐसा खिलवाड़ कर दिया जिसकी वजह से अब इसे काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। डॉक्टर का कहना है ऐसा करना सरासर बेवकूफी है क्योंकि ऐसी स्थिति में इंसान की जान भी जा सकती है।
हुआ यूं, कि मैक्सिको की रहने वाली 23 वर्षीय एक युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को खुश करने के लिए उसे ऐसा गिफ्ट देने के बारे में सोचा जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। जी हां, युवती ने ऑपरेशन कराकर अपने पेट से अपना बैली बटन हटवा दिया और उसे अपने प्रेमी को ‘प्यार के प्रतीक’ के रूप में गिफ्ट कर दिया। हालांकि अब दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका है।
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पॉलीना कैसीलास लेंडरोस’ नामक यह लड़की मेक्सिको में गुआडालाजारा की रहने वाली है। लेंडरोस ने बताया कि यह तकरीबन तीन साल पहले की बात है जब उसने अपनी नाभी का ऑपरेशन कराया था।
लेंडरोस के परिवारवाले उसके ऐसे बर्ताव के कारण पहले ही उसे अपने से अलग कर चुके थे। पॉलीना कहती है कि उसने अपने शरीर पर बहुत सारे टैटू गुदवा लिए थे जो उसके परिवार को पसंद नहीं थे। वो उसे ऐसा करने से मना करते थे लेकिन पॉलीना इसे अपनी आजादी में रुकावट समझती थी।
छात्राओं से छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार
पॉलीना ने परिवार की फिक्र किए बिना अपने शरीर पर कई टैटू बनवाए यहां तक कि उसने अपनी जीभ को भी पियर्स करा लिया। पॉलीना को जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह जो कर रही है उससे उसका क्या नुकसान होने वाला है।
इसका उसे तीन साल बाद पता चला जब बेली बटन निकलवाने के कारण उसकी तबीयत खराब रहने लगी। डॉकटर्स ने जब जांच की तो पॉलीना को बताया कि उसकी जान खतरे में है। अब पॉलीना को अपनी गलती का अहसास हो रहा है। अब उसे लगता है कि वह उस समय अगर अपने परिवार की बात मान लेती तो उसकी जान पर नहीं बनती।