बैनियन ट्री स्कूल में हुई क्रिसमस पार्टी, गरीबों में दान किए कपड़े

बैनियन ट्री स्कूललखनऊ। गोमती नगर के बैनियन ट्री स्कूल ने रविवार को क्रिसमस पार्टी मनाई गई। इस दौरान स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और स्कूल स्टाफ ने डांस और मस्ती की। बेस्ट क्रिसमस कपल के तौर पर वात्सल्य शर्मा, नम्रता शर्मा और उनकी बेटी आराध्या को चुना गया। इससे पहले स्कूल की हेड मिस्ट्रेस जया चौबे समेत पूरे टीचिंग स्टाफ ने हुसडि़या चौराहे के पास झुग्गी-झोपडि़यों में रहने वालों को ऊनी कपड़े दान किए।

#क्रिसमस2017 : कौन थे सबसे पहले सैंटा? क्‍यों लटकाते हैं क्रिसमस ट्री पर मोजे?

‘डोनेट अ स्माइल’ अभियान के लिए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और उनके परिवारों की ओर से पुराने कपड़े दान में दिए गए थे। इसके साथ ही क्रिसमस और ठण्डी की छुट्टियों का ऐलान भी कर दिया गया। स्कूल 8 जनवरी से खुलेगा।

NCR वासियों को पीएम मोदी का क्रिसमस तोहफा, मेट्रो की मेजेंटा लाइन का आज करेंगे उद्घाटन

बैनियन ट्री स्कूल हर साल खास मौकों पर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। इसमें स्कूल के बच्चों और पैरेंट्स की भरपूर सहभागिता रहती है। इस बारे में हेड मिस्ट्रेस जया चौबे कहती हैं कि बचपन से ही बच्चों में ऐसे संस्कार देकर ही हम नई पीढ़ी और समाज को बेहतर करने की सोच पैदा कर सकते हैं।

बैनियन ट्री स्कूल

LIVE TV