Exclusive : बैडमिंटन एकेडमी में यौन शोषण के पीछे था अखिलेश दास का हाथ, मिला ठोस सबूत

बैडमिंटन एकेडमी में शोषणलखनऊ। बाबू बनारसी दास बैडमिंटन एकेडमी में शोषण और पैसों के घपलों के आरोपों में घिरे पूर्व सचिव विजय सिन्हा और उनके बेटे निशांत पर बड़ा खुलासा हुआ है। एकेडमी के पूर्व सचिव विजय सिन्हा का आरोप है कि पूर्व इस्पात मंत्री और भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अखिलेश दास ने साजिश के तहत उन्हे फंसाया है। जिसमें कई बड़े अफसर भी शामिल हैं।

इस मामले में सबसे रोचक पहलू ये है कि जिस कमेटी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है वो पहले ही भंग की जा चुकी है।

बीबीडी की ओर से सुरक्षा अधिकारी जंगबहादुर सिंह ने 21 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे की भनक गोमतीनगर थाने के एसओ के अलावा किसी वरिष्ठ अधिकारी तक को नहीं लगी।

एसएसपी मंजिल सैनी को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने एसओ को जमकर फटकार लगाई।

लेकिन बाद में मुकदमा दर्ज करने के बाद एसओ भी छुट्टी पर चले गए।

बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी में खेल सिखाने के नाम पर खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण का चौंकाने वाला मामला इन दिनों सुर्खियों में है।

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व सचिव डॉ. विजय सिन्हा और उनके बेटे पूर्व कार्यकारी सचिव निशांत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

दोनो पर महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी सहित कई संगीन आरोप लगे हैं।

पुलिस को दी गई तहरीर में बाप-बेटे पर महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी व मारपीट के आरोप लगाए गए हैं।

पिता पुत्र के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद 12 फरवरी को एसोसिएशन की एक्जीक्यूटिव कमेटी ने दोनो को संघ से बाहर कर दिया था।

LIVE TV