बैंकों में हड़ताल के चलते कई जगह पर मारपीट, बुलानी पड़ी पुलिस

उत्तराखंड में राष्ट्रीकृत हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। यहां बैंक, डाकघर, बीमा कर्मी, बिजली विभाग सहिम, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के कर्मी हड़ताल पर रहे। बैंकों में तो प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी और ग्राहकों की भी हाथापाई भी हो गई।

बैंकों

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते देहरादून का राजपुर रोड स्थित पोस्ट ऑफिस खाली पड़ा रहा।

राजधानी देहरादून में उत्तराखंड बैंक इंप्लॉइज यूनियन के कर्मियों ने रैली निकाकर विरोध जताया। यहां आयकर ऑफिस के सामने आयकर कर्मचारी समूह ग के सदस्यों ने धरना दिया।

गांधी पार्क के सामने उत्तराखंड क्रांतिदल के सदस्यों ने सरकार द्वारा समूह ग हेतु शीघ्र अध्यादेश लाने की मांग के साथ धरना दिया।

ऋषिकेश में आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कहा कि बैंक बंद करने की सूचना क्यों नहीं दी। इस बात को लेकर झगड़े की नौबत आ गई। कई जगहों से ग्राहकों संग झड़प की सूचना भी मिली।

मुम्बई के एयरपोर्ट पर अकेले नजर आईं अजय देवगन की बेटी, जाने क्या है वजह

यहां पंजाब नेशनल बैंक वीरभद्र शाखा में काम नहीं हुआ। यहां पहुंचे ग्राहकों ने कहा कि बैंक बंद करने का नोटिस क्यों नहीं चस्पा किया गया। बात इतनी बढ़ी की पुलिस बुलाने की नौबत आन पड़ी। ऋषिकेश में रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक के बाहर बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया।

वहीं रुद्रपुर में राष्ट्रीकृत बैंक, बीमा कर्मी हड़ताल में रहे। सिडकुल में हड़ताल का असर नहीं दिखाई दिया। आशा कार्यकर्ताओं ने भी हड़ताल को समर्थन दिया।

हल्द्वानी स्थित बुद्धापार्क में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर आहूत राष्ट्रीय हड़ताल में आशा कार्यकर्ताओं, बैंक कर्मियों, बीमा कर्मियों व अन्य समूहों का समर्थन मिला। हल्द्वानी प्रधान डाकघर में दो दिवसीय हड़ताल के दौरान प्रदर्शन करते कर्मचारी।

बंपर ऑफर : BSNL यूजर्स को मिलेगा मुफ्त अनलिमिटेड वीडियो देखने का मौका, करना होगा ये काम

नई टिहरी में स्टेट बैंक और उसके सहयोगी बैंक को छोड़कर अधिकांश बैंक, एलआईसी और अन्य बीमा कार्यालय के कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर हैं।

रुद्रप्रयाग में पंजाब नेशनल बैक बंद हैं। कर्मचारी हड़ताल पर हैं। ग्रामीण बैंकों में भी हड़ताल का असर देखने को मिला। कर्णप्रयाग के उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में कामकाज ठप है। पौड़ी में भी हड़ताल का असर दिखाई दिया।

LIVE TV