बेख़ौफ़ बदमाश: दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, पर सुरक्षा के नाम पर कोई कार्यवाई नहीं !

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश में पुलिस कितनी सक्रिय है | इसकी जिंदा मिसाल मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र में हुए हंगामे से साफ नज़र आ रही है ।

रात 10:00 बजे थाना गलशहीद क्षेत्र के ईदगाह चौराहे पर अचानक शोर मचा |  शोर सुनकर उधर से गुज़र रहे वाहन सवार घबरा गए ।

अचानक मुरादाबाद ईदगाह चौराहे पर दो गुट आपस में भिड़ गए और सड़क किनारे एक दुकान के बाहर रखी हुई लकड़ियों से एक दूसरे के ऊपर वार करने लगे |

काफी देर तक हंगामा चलता रहा लेकिन पुलिस का दूर-दूर तक पता नहीं था । इस चौराहे पर बैंक हैं | और कई बैंकों के एटीएम हैं | पास में ही ईदगाह है | लाजपत नगर जैसी पॉश कॉलोनी है | उसके बाद भी सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर यहां एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था ।

चौराहे पर भगदड़ मची रही | लोग देर रात तक खुलने वाले मेडिकल स्टोर बंद कर भागने लगे |  लेकिन हंगामा कर रहे युवाओं के ऊपर किसी का कोई ख़ौफ़ नही था ।

लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला को कुछ लोगों ने गोली मार की हत्या !

थाना गलशहीद क्षेत्र के साद नाम के युवक के भाई के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट की थी |  साद के मुताबिक़ वो उनके घर पर शिकायत करने आया था |

लेकिन यहां आरोपी पक्ष ने साद और उसके साथ आए युवकों को बुरी तरह से घेरकर पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया ।

साद को लहूलुहान हालत में लोग थाने लेकर पहुंचे |  पुलिस अब इस मामले में तहरीर मिलने पर कार्यवाही की बात बोल रही है |

लेकिन बीच सड़क पर इतनी देर तक हंगामा होता रहा और मारपीट होती रही | लेकिन हर वक्त गश्त करने वाली डायल 100 की टीम या ईगल मोबाइल सहित थाना गलशहीद की कोई भी पुलिस टीम मौके पर मौजूद नहीं थी |

इस तरह से बदमाशों के हौसले बुलंद रहेंगे तो कहाँ तक आम आदमी चैन से रह पायेगा | और ये आँख बंद किये हुए प्रशासन कब इन पर नकेल कसता है |

 

LIVE TV