बेख़ौफ़ बदमाश : ऑटो में जा रहे पूर्व प्रधान की गोलीमार कर हत्या , ऑटो में सवार अन्य लोग बाल-बाल बचे !

रिपोर्ट – कपिल सिंह

बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर में बदमाशों के हौंसले इस हद तक बुलन्द हैं कि बदमाश दिन दहाड़े सरेआम हत्या जैसी खौफ़नाक घटना को अंजाम देने में भी कोई गुरेज नहीं समझते।

इसका ताजा उदाहरण बुलंदशहर के खुर्जा NH-91 पर स्थित कैलाश हॉस्पिटल के पास देखने को मिला जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने घर से ऑटो में सवार होकर खुर्जा आ रहे मीरपुर के पूर्व प्रधान, बैनामा लेखक मोहज्ज्म अली की ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाकर हत्या कर दी।

बदमाशों की एक गोली मृतक के सिर में लगने से मृतक की मौके पर ही मौत हो गई | वहीं घटना को अंजाम देकर बेखौफ़ बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए ।

जिस वक्त बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त मृतक के अलावा ऑटो में एक महिला,और ऑटो चालक भी मौजूद था । गनीमत रही कि बदमाशों द्वारा चालई गई गोलियां ऑटो में मौजूद बाकि लोगों को नहीं लगी ।

अचानक अमोनिया गैस के रिसाव से इलाके में मचा हडकंप ,समय रहते गैस पर पाया काबू !

पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है । यहां ये भी ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी पूर्व प्रधान पर दो बार जानलेवा हमले हो चुके थे ।

वहीं घटना से नाराज़ मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एनएच-91 जाम कर पुलिस के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की |

मृतक के परिजनों का आरोप है कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ़ कोई कठोर कार्यवाई नहीं कि गई | अगर पुलिस समय रहते कार्यवाई करती, तो शायद मृतक आज ज़िन्दा होता।

हालांकि, बुलंदशहर एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को शांत कराया जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

वहीं बुलंदशहर एसएसपी एन कोलांची दावा कर रहे हैं कि पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर हत्याकांड का खुलासा कर देगी।लेकिन दिन दहाड़े एनएच 91 पर हुए हत्याकांड के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लाज़मी हैं।

 

LIVE TV