बेहद पुरानी मसूरी बिल्डिंग का गिरा एक भाग , हो सकता था बड़ा हादसा…

रिपोर्टर सुनील सोनकर  

मसूरी माल रोड चिक चाकलेट के पास रीगल होटल का एक भाग क्षतिग्रस्त होकर गिर गया जिससे होटल के सामने रक वुड होटल को भारी नुकसान पहुंचा है वही किसी प्रकार की जान हानि नही हुई है बताया जा रहा है कि बिल्डिंग पूर्व से ही क्षतिग्रस्त थी और होटल मालिक द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई थी।

 

 

 

 

लेकिन वह मरम्मत के लिए अनुमति मांगी गई थी परंतु समय से अनुमति नहीं मिलने के कारण बिल्डिंग का एक भाग शुक्रवार की देर रात को ले गया। ऐसा बताया जा रहा है कि अगर बिल्डिंग का भाग दिन में गिरता तो एक बड़ा हादसा सामने आ सकता था। फिलहाल होटल का एक भाग गिरने की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल विद्या भूषण सिंह नेगी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच कर रहे हैं।

 

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही , दांव पर छात्रों का जीवन…

 

दरअसल रोक बुड होटल के मैनेजर सुखबीर सिंह और स्थानीय निवासी कमलेष्वर बडोनी ने बताया कि पूर्व से ही बिल्डिंग की हालत काफी खराब थी और होटल स्वामी से लगातार इस संबंध में बताया जा रहा था परंतु होटल स्वामी द्वारा भी बिल्डिंग को मरम्मत करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई उन्होंने बताया कि होटल माल रोड के बीचो बीच है और अगर यह हादसा दिन में होता तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

LIVE TV