बेसिक शिक्षा विभाग का बुरा हाल, नवंबर तक मिलने वाले स्वेटर अभी तक बच्चों से दूर, देखें पूरी खबर…

REPORT – NAGENDRA TYAGI

आगरा। आगरा बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में बच्चे ठिठुरते हुए जा रहे हैं प्रदेश सरकार के तमाम वायदे यहां झूठे साबित हो रहे हैं प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों में अक्टूबर तक प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को स्वेटर देने का वायदा किया था।

बेसिक शिक्षा विभाग

जिले से छात्र संख्या भी मांगी गई थी दिसंबर शुरू होने वाला है लेकिन स्कूलों में स्वेटर नहीं पहुंचे हैं सुबह बच्चे ठंड से ठिठुरते हुए स्कूल आते है शासन की घोषणा के बाद से स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे और अभिभावक स्वेटर मिलने की आस लगाए हैं उन्हें उम्मीद थी अक्टूबर तक स्वेटर मिल जाएगा शिक्षा अधिकारियों का कहना है।

अभी तक स्वरों की खरीद प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है सूत्रों का कहना है टेंडर देर से हो पाया था इसलिए स्वेटर तैयार हो रहे हैं स्वेटर की आपूर्ति में कम से कम 1 महीना लग जाएगा किसी भी फर्म के लिए लाखों छात्रों का स्वेटर तैयार करना आसान नहीं है।

नालियों के गंदे पानी से होकर गुजरते हैं स्कूली छात्र-छात्राएं, सब देखकर भी प्रशासन मौन…

वही शिक्षकों का कहना है सरकारी प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को जाड़े में अधिक परेशानी होती है अधिकतर अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कमजोर है वह बच्चों के लिए सामान्य गर्म कपड़े भी उपलब्ध नहीं करा पाते बेसिक शिक्षा अधिकारी ऑफिस से 240214 बच्चों की सूची शासन को भेजी गई थी अब देखना यह है के बच्चों को स्वेटर कब तक उपलब्ध होंगे।

LIVE TV