बेसिक शिक्षा विभाग में 31 हजार 227 नव नियुक्त सहायक शिक्षक इस दिन लेगे चार्ज

यूपी में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर 05 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर नियुक्ति की प्रक्रिया की शुरूआत की थी। जिसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने 31 हजार 277 अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची जारी की थी। सूची जारी होने के बाद सभी जिलों में काउंसिलिंग कराई गई। इसमें अभ्यर्थियों के सभी शैक्षिक व प्रशिक्षण मूल अभिलेखों का भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन रिकार्ड से मिलान कराया गया।

वहीं अब इन बेसिक शिक्षा विभाग में 31 हजार 227 नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को लेकर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने इसका शासनादेश जारी करते हुए निर्देश दिए है कि नवनियुक्त सहायक अध्यापकों के विद्यालय आवंटन की काउंसलिंग आगामी 26 से 28 अक्टूबर तक तथा विद्यालय आवंटन का कार्य आगामी 29 व 30 अक्टूबर तक कर लिया जाए।


अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से काउंसलिंग स्थल पर किसी वरिष्ठ अधिकारी को नामित करने निर्देश देते हुए कहा है कि जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी के पर्यवेक्षण में तैनाती समिति नियमावली के अनुसार सहायक अध्यापकों की तैनाती करेगी। इसके लिए नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपना पहचान पत्र लेकर उपस्थित होना होगा। आदेश में इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है कि किसी भी विद्यालय में निरूशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली 2011 में दिए गए छात्र-अध्यापक अनुपात के अनुसार ही अध्यापकों की तैनाती की जाए। किसी भी स्थिति में नवचयनित अध्यापकों की तैनाती ऐसे विद्यालयों में नहीं की जाएगी, जहां पूर्व से ही नियमावली 2011 के मानकों के अनुसार अध्यापक तैनात हों।

LIVE TV