नए घर में शिफ्ट हुए करोड़पति कछुए, अब आम लोगों से भी करेंगे मुलाकात

बेशकीमती प्लगशेयरलंदन| हांगकांग में तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए चार बेशकीमती प्लगशेयर कछुओं को अब आम लोग ब्रिटेन के उनके नए घर चेस्टर चिड़ियाघर में देख सकेंगे। संरक्षणवादियों के अनुसार, प्लगशेयर कछुए दुनिया की सर्वाधिक संकटग्रस्त प्रजातियों में से एक हैं। इन्हें 2009 में हांगकांग में सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा तस्करों से बचाया गया और 2012 में चिड़ियाघर को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें : नासा का खोया गुब्बारा अंटार्कटिका से बरामद

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इन चारों कछुओं को मेडागास्कर से तस्करी कर लाया गया था।

चेस्टर के विशेषज्ञों ने बताया कि वह वन्यजीव प्रजातियों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : लगाएं लिपस्टिक और भूल जाएं महीने के उन दिनों में पैड का झंझट

चिड़ियाघर के एक प्रवक्ता ने कहा, “प्लगशेयर कछुओं को इंटरनेशनल यूनियन फॉर द कंजर्वेशन (आईयूसीएन) के द्वारा अत्यधिक संकटग्रस्ट प्राणियों की श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है।”

उन्होंने कहा, “ये कछुए अपने विशिष्ट सुनहरे और काले कवच के कारण अंतर्राष्ट्रीय काला बाजार में बेशकीमती माने जाते हैं।”

LIVE TV