लगाएं लिपस्टिक और भूल जाएं महीने के उन दिनों में पैड का झंझट

माहवारीवाशिंगटन। अमेरिका के एक डॉक्टर डेनियल डोप्‍स ने महिलाओं को हर महीनें होने वाली माहवारी के दौरान पैड और अनहाईजेनिक प्रोडक्‍टस से छुटकारा दिलाने के मकसद से ‘Mensez’ नाम की लिपस्टिक बनाई है। पीरियड्स प्रोडेक्ट्स में ये अब तक का सबसे अजीब प्रोडेक्ट है। ये एक ऐसी लिपस्टिक है, जिसे लगाने के बाद पीरियड्स के दौरान पैड लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

दरअसल ये एक ऐसी लिपस्टिक है, जिसे वजाइना पर लगाने से ये उसे ग्लू की तरह चिपका देती है, जिससे पीरियड ब्लड फ्लो वहीं ठहरा रहता है और बाहर नहीं आता है। जब महिला टॉयलेट करेगी तो ये ग्लू अपने आप निकल जाएगा और ब्लड बाहर आ जाएगा। लेकिन डोप्‍स के इस आविष्कार से महिलाएं कुछ ज़्यादा खुश नहीं हैं, बल्कि वो इंटरनेट पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं।

डॉक्टर डोप्‍स ने इस प्रोडेक्ट का पेटेंट 10 जनवरी को करवाया था, लेकिन लोगों की तीखी प्रतिक्रियाओं  के बाद उन्‍होंने कहा कि मुश्किल है कि ये प्रोडेक्ट मार्केट में आ पाएगा या नहीं। उन्होंने इस प्रोडेक्ट के बारे में एक सोशल मीडिया में पोस्ट कर इसकी जानकारी भी सांझा, लेकिन पोस्ट वायरल होने के बाद से उनका

बंद है।

LIVE TV