भोले के साथ आपको भी भा जाएंगे बेलपत्र, आरोग्यमय होगा जीवन

बेलपत्र भोलेनाथ को बेल पत्र बहुत प्रिय है. शिवलिंग पर सिर्फ बेल पत्र चढ़ाने से बड़ी से बड़ी मनोकामना पूरी हो जाती है. पूजा की दृष्टि से ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेलपत्र बहुत फायदेमंद है. इससे कई बीमारियां दूर होती हैं. इससे होने वाले अनोखे फायदे जानकर दंग रह जाएंगे.

आंखों में इंफेक्शन

बदलते मौसम में अक्सर आंखों पर गहरा असर पड़ता है. इंफेक्शन से लेकर आंखों में सूजन ,खुजली की समस्या होती है. इस इंफेक्शन को दूर करने के लिए बेल के पत्तों का रस आंखों में डालने से आराम मिलता है.

खांसी जुकाम

खांसी से छुटकारा पाने के लिए बेल के रस में शेहद मिला कर उसका सेवन करने से खासी जुकाम से राहत मिलती है.

मुंह के छाले

अधिक मसालेदार खाने से शरीर में गर्मी की वजह से छाले होते है. ऐसे में बेल पत्र ,हरा धनिया और सौंफ को पीस कर इसकी चटनी बना लें फिर उसका सेवन करें. इससे आपके मुंह के छाले ठीक हो जाएंगे.

एसिडिटी

गलत खान पान की वजह से पेट में गैस बने लगती है ऐसे में काली मिर्च में नमक मिला कर पीने से पेट में गैस से राहत मिलती है.

LIVE TV