बेरोजगारी ने ली युवक की जान, 4 महीन पहले छूटी थी नौकरी

रिपोर्ट-जावेद चौधरी

गाजियाबाद- गाजियाबाद डासना के सौभाग्य पुरम कॉलोनी में बेरोजगारी के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली ।युवक काफी समय से चल रहा था बेरोजगार। नजदीक ही एक गैस एजेंसी पर करता था कार्य। 4 महीने पूर्व छूट गई थी युवक की नौकरी ।

मसूरी के आकाश नगर के सौभाग्य पुरम में 31 वर्षीय मुनेश पुत्र रामू निवासी सौभाग्य पुरम का रहने वाला था और 4 माह पूर्व सदरपुर में एक गैस एजेंसी में कार्य करता था। किन्ही कारणों की वजह से गैस एजेंसी से नौकरी छूटने की वजह से मानसिक रूप से परेशान रहा करता था। नौकरी छूटने की वजह से मानसिक रूप से परेशान रहा करता था। परिजनों से भी बात बात पर लड़ाई झगड़ा करता रहता था। परिजनों द्वारा बताया गया कि मुनेश 4 महीने पूर्व एक गैस एजेंसी में कार्य करता था।

और कार्य कम होने के चलते गैस एजेंसी मालिक ने काफी लोगों को नौकरी से निकाल दिया था। हालांकि मुनेश ने अपने परिवार के पालन पोषण की दुहाई देते हुए एजिस एजेंसी संचालक से नौकरी पर रखने के लिए गुहार भी लगाई थी। मगर कार्य कम होने के चलते संचालक ने मना कर दिया। इसी बात से दुखी होकर 4 माह बीतने के बाद बेरोजगारी की हालत आर्थिक रूप से मृतक कमजोर हो गया। वह परिवार के प्रति व्यवहार भी चिड़चिड़ा होने के चलते कई बार घर में बात बात पर झगड़ा भी करने लगता था। इसी बीच पत्नी सहित बच्चे नीचे कमरे में थे और पति ऊपर छत पर जाकर कुंडे में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली । पड़ोसियों द्वारा इसकी सूचना नीचे परिवार को दी गई। परिवार में ऊपर जाकर देखा तो परिवार में हाहाकार मच गया और आनन-फानन में इस मामले की जानकारी पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुंडे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

मृतक की पत्नी सुनीता ने बताया कि मैं बच्चों के साथ नीचे वाले कमरे में कार्य कर रही थी और पति मुनेश ऊपर छत पर चले गए । कुछ समय बाद पड़ोसी द्वारा सूचना दी गई कि ऊपर छत पर उन्होंने आत्महत्या कर ली है। जब ऊपर जाकर देखा तो पति ने कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

दोपहर की कड़कती धूप में टीचर ने बच्चों को बेरहमी से मुर्गा बनाकर पीटा, वीडियो वायरल

एसएचओ नरेश कुमार सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम की सूचना के आधार पर सौभाग्य पुरम पहुंचा गया तो मृतक छत पर लगे कुंडे में फंदा लगाकर झूल रहा था। उसको तुरंत ही आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया ।मृतक का नाम मुनेश कुमार पुत्र रामू था और वह एक गैस एजेंसी में 4 महीने पूर्व कार्य करता था। नौकरी छूटने की वजह से मानसिक। रुप तनाव में रहने लगा था। जिस कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

LIVE TV