दोपहर की कड़कती धूप में टीचर ने बच्चों को बेरहमी से मुर्गा बनाकर पीटा, वीडियो वायरल

REPORT – VIJAY KUMAR

मुज़फ्फरनगर में शिक्षा को शर्मशार करने का मामला सामने आया है जहां टीचर द्वारा सैकड़ो बच्चो को भरी दोपहरी में मुर्गा बनाकर घुमाते हुए उनकी पिटाई की है । टीचर की ये करतुत आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।खबर चलते ही जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले में संज्ञान ले लिया है ।जिला अधिकारी के आदेश पर कॉलेज के प्रधानाचार्य को प्रतिकूल प्रविष्टि एक अधयापक को सस्पेंड व संविदा पर रलहे गए अध्यापक की सेवा समाप्त कर दी गयी है ।

दरअसल मामला भोपा थाना क्षेत्र के मोरना कस्बा स्थित महृषि सुखदेव इंटर कॉलेज का है जहां 2 दिन पूर्व कुछ टीचरों ने सैकड़ों छात्रों को भरी दोपहरी में मुर्गा बनाकर घुमाया ।इतना ही नही जो बच्चा खड़ा होजाता उसकी डंडी से पिटाई की जाती है ।टीचरों की ये करतुत की वीडियो किंस व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली थी ।अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

जिसका संज्ञान जिलाफ़हिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ले लिया है जिलाधिकारी द्वारा पूरे मामले की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक को दे दी है ।इस पूरे मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर तत्काल कॉलेज के प्रधानाचार्य को प्रतिकूल प्रविष्टि एक अधयापक को सस्पेंड व संविदा पर रलहे गए अध्यापक की सेवा समाप्त कर दी गयी है ।
ये पूरी घटना 20 तारीख की बताई जा रही है ।बच्चो का कसूर केवल इतना बताया जा रहा है कि वो लेट से स्कूल पहुँचे थे।

एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि मीडिया के माध्यम से यह वीडियो प्राप्त हुआ है दिखाया गया था कि टीचर द्वारा छात्रों को मुर्गा बना रखा है फील्ड में ले जा रहे हैं जिलाधिकारी जी ने तत्काल संज्ञान लिया इसका जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को क्योंकि आज स्कूल बंद था जितनी जानकारी मिली है ।

पाया गया है कि प्रधान अध्यापक महर्षि स्वामी सुखदेव स्कूल है मोरना में जो उसके प्रिंसिपल जो है फूलचंद उनके संज्ञान में पूरा मामला था उनके द्वारा भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया उनका प्रतिकूल प्रवष्टि कर दिया गया है टीचर बच्चों के साथ दिख रहे हैं रवि कुमार जो अध्यापक थे उन को सस्पेंड कर दिया गया है अस्थाई टीचर थे संजू चौधरी वे संविदा पर थे।

उनको संविदा से हटा दिया गया है तत्काल संज्ञान जिलाधिकारी महोदय ने लिया है इसी माध्यम से यह वार्ता की जा रही है उनका यह कहना था कि प्राथना से पहले लेट आते थे उनके लिए गेट बंद कर दिया गया था जो बच्चे लेट आ रहे हैं ।

नाबालिग मासूमों से कराया जा रही थी बाल मजदूरी, पुलिस ने छापेमारी में पकड़े 5 बच्चे

उनका पनिशमेंट का यह कोई तरीका नहीं है उनके पैरंट्स को भी बता सकते हैं वार्निंग नहीं दे सकते थे जो बच्चों के साथ हुआ है यह गंभीर है अपराध है इस पर कार्रवाई की गई है मुकदमा नहीं ऐडेड स्कूल है प्रिंसिपल फूलचंद जी को प्रतिकूल प्रविष्टि जो रवि कुमार है उनको सस्पेंड कर दिया गया है जो संजू चौधरी है अस्थाई टीचर है उनको सेवा से हटा दिया गया है जो लेट होते हैं 6 क्लास के 5 क्लास के 8 के भी उसमें कार्रवाई की गई है।

LIVE TV