बेनामी संपत्ति मामले में मीसा की जगह उनके वकील पेश होंगे

बेनामी संपत्तिनई दिल्ली| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती कथित बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग के समक्ष पेश नहीं होंगी, उनके स्थान पर उनके वकील पेश होंगे। मीसा को कथित बेनामी संपत्ति सौदों के मामले में मंगलवार को आयकर विभाग के समक्ष पेश होना था।

भारती ने आईएएनएस को फोन पर बतााय, “मैं पटना में हूं। मैं आयकर विभाग के समक्ष पेश नहीं हो रही हूं।”

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक का आरोप, मोदी राज में सिर्फ अंबानी-अडानी का हो रहा विकास

उन्होंने कहा कि उनके स्थान पर उनके वकील पेश पर आएंगे।

बिहार से राज्यसभा सांसद मीसा भारती को आयकर विभाग ने 24 मई को समन भेजकर छह जून को पेश होने को कहा था। उनके पति शैलेश कुमार को भी सात जून को बयान देने के लिए बुलाया गया है।

आयकर विभाग ने कथित बेनामी संपत्ति के मामलों में 16 मई को दिल्ली और आसपास के 22 स्थानों पर छापेमारी की थी।

राजद प्रमुख के आवास पर हुई छापेमारी के अलावा पार्टी के सांसद पी.सी.गुप्ता के आवास और कई कारोबारियों और दिल्ली एवं गुरुग्राम, रेवाड़ी में रियल एस्टेट एजेंटों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी।

LIVE TV