बेनामी संपत्ति करेगी गरीबों का उद्धार, पीएम मोदी का फैसला सुन अमीरों का निकलेगा दीवाला

बेनामीनई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार आम जनता को नोटबंदी का तोहफा देने की तैयारी कर रही है। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जनता से वादा किया था कि देश के हर व्यक्ति के पास अपना मकान होगा। अब सरकार इस सपने को पूरा करने जा रही है। गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय लोगों को सस्ते घर मुहैया कराने के लिए मोदी सरकार बेनामी संपत्तियों की नीलामी कर सकती है।

सचिवों के समूह ने केंद्र सरकार को सौंपी अपनी सिफारिशों में यह सलाह दी है। इसके अलावा मार्च, 2018 तक देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10 गुना तक बढ़ाने और जेनेरिक दवाएं न लिखने वाले डॉक्टरों पर पेनल्टी लगाने जैसे सुझाव भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सांडों पर काबू पाने वाले खेल के समर्थन में उग्र हुए लोग, PM से मिलेंगे सीएम पन्नीरसेल्वम

बेनामी संपत्तियों को बेचने की सलाह सरकार को ऐसे वक्त पर दी गई है, जब वह काले धन के खिलाफ कदम उठाने में जुटी है। केंद्र को दी गई सिफारिश में कहा गया है कि यह खुला तथ्य है कि ब्लैक मनी का बड़ा हिस्सा बेनामी प्रॉपर्टीज की खरीद में निवेश किया जाता है। ऐसी संपत्तियों को बेचकर हासिल की गई रकम को अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में खर्च किया जा सकता है। इससे गरीबों के लिए घर की कीमत कम की जा सकेगी।

ग्रुप ऑफ सेक्रटरीज ने अपनी सिफारिश में कहा कि 90 फीसदी ब्रैंडेड दवाएं जेनेरिक दवाइयों के मुकाबले 5 गुना तक महंगी मिलती हैं। हेल्थ, सेनिटेशन ऐंड अर्बन डिवेलपमेंट से जुड़े समूह ने सरकार को सलाह दी है कि लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि स्टोर्स की संख्या को 683 से बढ़ाकर 6,000 तक किया जाना चाहिए। यही नहीं जून तक ई-फार्मेसी पॉलिसी तैयार करने का भी सुझाव दिया गया है।

LIVE TV