बेटों ने ठुकराया तो पिता ने DM के नाम कर दी करोड़ों की संपत्ति, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में जब एक बेटे ने पिता को ठुकरा दिया तो उसने अपनी सारी वलीयत जिलाधिकारी के नाम कर दी। अगरा का ये किस्सा अब सुर्खियों में जहां 88 वर्षीय बुजुर्ग गणेश शंकर ने संपत्ति की रजिस्टर्ड वसीयत सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी है। बुजुर्ग का कहना है कि जब बच्चे उनका ख्याल नहीं रख सकते हैं, तो वो भी अपनी संपत्ति उन्हें देना नहीं चाहते हैं। बताया जा रहा है कि उनकी संपत्ति की अनुमानित कीमत 3 करोड़ है।

मामला आगरा के छत्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गतनिरालाबाद पीपल मंडी का है। गणेश शंकर पांडे ने अपने भाई नरेश शंकर पांडे, रघुनाथ और अजय शंकर के साथ मिलकर 1983 में 1 हजार गज जमीन खरीद कर आलीशान घर बनवाया था। मकान की कीमत वर्तमान में लगभग 13 करोड़ है। वक्त के साथ चारों भाइयों ने अपना बंटवारा कर लिया। वर्तमान में गणेश शंकर चौथाई मकान के मालिक हैं। जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है।

वहीं, गणेश शंकर ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, जो घर में रहते हुए भी उनका ध्यान नहीं रखते हैं। वहीं दो वक्त के भोजन के लिए भाइयों पर आश्रित होना पड़ रहा है। वहीं इसपर जब दोनों बेटों से बात हुई तो दोनों ने पिता से नाता तोड़ लिया। इस बात से खफा होकर उन्होंने अपनी सारी संपत्ति डीएम आगरा के नाम कर दी।

LIVE TV