बेटे को पसंद था हवाईजहाज का खिलौना तो पिता ने गिफ्ट कर दिया करोड़ों का प्लेन…

अपने बर्थडे पर गिफ्ट का क्रेज सभी को होता है. हर किसी को उम्मीद रहती है कि उसे उसका मनपसंद गिफ्ट मिले. आमतौर पर लोग गिफ्ट के तौर पर कार, बाइक या कुछ और महंगे गिफ्ट खरीदते हुए देखा और सुना होगा. लेकिन एक पिता ने अपने बेटे को एक असली का एयरप्लेन गिफ्ट कर दिया ऐसा तो कहीं नहीं सुना होगा. इसी मामले ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया हुआ है. आइये जानते हैं इस मामले के बारे में कि कौन है ये शख्स.

AIRBUS A 350

 

दरअसल, इन दिनों सऊदी अरब की एक खबर है जिसे सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है. आपको जान कर हैरानी होगी कि एक व्यक्ति ने अपने बेटों के जन्मदिन पर खिलौना एयरबस की बजाय दो असली एयर बस खरीद लीं। इन दोनों की कीमत 2600 करोड़ रुपए है। सुनकर सिर चकरा गया होगा लेकिन ये सच है. करोड़ों रूपए खर्च कर उन्होंने ये एयरोप्लेन ख़रीदा है. बताया जाता है कि जब ये व्यक्ति एयरबस खरीद रहा था तो उससे अंग्रेजी में एयर बस की कंपनी अधिकारियों ने कई सवाल पूछे लेकिन कम अंग्रेजी आने के कारण वे सही से जवाब दे नहीं पाया। इसके बाद ही कुछ सवालों के जवाब के बाद इस व्यक्ति ने आर्डर बुक कर दिया.

घने जंगलों से लेकर इंडोनेशिया के मंदिरों तक इन रूपों में विराजमान हैं गणपति बप्पा…

जानकरी के अनुसार, इस शख्स ने 29 मिलियन यूरो खर्च कर अपने बेटे के लिए 2600 करोड़ रुपए खर्च कर असली ए 350-100 एयरक्राफ्ट खरीद लिया, इतना ही नहीं उसे ये मूल्य उचित लगा। सऊदी अरब के इस शख्स के बेटे को एयरक्राफ्ट से बेहद प्यार है। वो हवाईजहाज, फ्लाइट, फाइटर प्लेन जैसे खिलौने बेहद पसंद करता है। इसी लिए पिता ने उसी ये असली में गिफ्ट कर दिया. लेकिन ये खबर कितनी सच है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. कई लोग इसे फेक भी बता रहे हैं.

LIVE TV