बुलबुल का कहर! लाखों लोगों को निकाला गया सुरक्षित…

समुद्री तूफान आने  की पूरी आशंका जताई जा रही है. बतादें कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है .देखा जाए तो ये समुद्री तूफान बुलबुल सबसे भयंकर तूफान माना जा रहा है.

 

 

 

खबरों कि माने तो बंगाल की खाड़ी में बने समुद्री चक्रवात बुलबुल ने रविवार तड़के पड़ोसी देश बांग्लादेश में कहर बरपाया. समुद्री तूफान की वजह से बांग्लादेश के विशाल तटीय इलाके के लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण दी गई है.

 

खौफनाक मंजर! 86 मिनट और चार हत्याएं , छा गया मातम…

 

जहां बांग्लादेश के कनिष्ठ आपदा प्रबंधन मंत्री एनमुर रहमान के मुताबिक साइक्लोन बुलबुल की वजह से शनिवार शाम तक 18 लाख लोगों के सुरक्षित निकासी की उम्मीद थी. शनिवार सुबह तक 5,000 से अधिक शेल्टर तैयार किए जा चुके थे.

 

देखा जाए तो चक्रवात बुलबुल की वजह से 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. लेकिन उसके तट पार करने के बाद कमजोर पड़ने का अनुमान था.बुलबुल ने बांग्लादेश में सागर द्वीप के नजदीक हिट किया है. और इसके मार्ग में दक्षिण-पश्चिमी खुलना क्षेत्र भी शामिल था. जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन, सुंदरवन है, जो बांग्लादेश-भारत सीमा पर फैला है.

 

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के प्रभाव के कारण तटीय जिलों में 5-7 फीट की ऊंचाई वाली लहरें उठ सकती हैं. टीवी स्टेशन इंडिपेंडेंट ने बताया कि बांग्लादेश की नौसेना और तट रक्षक दल के कई जहाजों को आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तैयार रखा गया था.

 

दरअसल दक्षिण परगना और कोलकाता में बारिश रुक गई है लेकिन तेज हवाओं से खतरा बना हुआ है. इन इलाकों में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. तेज हवाओं की चपेट में आने से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

LIVE TV