बंग्लादेश से आये 40 प्रशासनिक अधिकारियों के दल को मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोगाम के तहत डीएम ने प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में व एसएसपी ने पुलिस के कार्यों की दी जानकारी।
जिलाधिकारी का एफडीए पर शिकंजा, मिलावटी खाद्य पदार्थ, नकली व एक्सपायरी दवाई, कच्ची व तस्करी की शराब की बिक्री व गैस कीट लगे वाहनों का सत्यापन के अलावा कही भी कमी मिली तो विभागीय अधिकारी पर होगी कार्यवाही।
चैत्र अमावस्या पर छोटी काशी में हजारों श्रद्वालुओं ने किया गंगा स्नान, परिवार की खुशहाली की गंगा मां से की प्रार्थना।
माता के जयकारों से गूंजा जनपद, मां की जोत लेकर मंदिर पहुंचे भक्त, जनपदभर में नवरात्री की तैयारिंया जोरों पर।
कोतवाली देहात क्षेत्र से क्राइम ब्रांच टीम ने तमंचो का तस्कर 8 तमंचों सहित किया गिरफ्तार, आस-पास के क्षेत्रों में करता था सप्लाई।
सिकन्द्राबाद के गुलावठी मार्ग पर अज्ञात युवक का नग्न अवस्था में मिला अधजला शव, नही हुई शव की शिनाख्त।
गुलावठी के बराल गांव के निकट हाइवें पर केमिकल से भरे केंटर-बाइक की भिड़ंत से केंटर में लगी आग, बाइक व केंटर जलकर राख, बाइक सवार गंभीर घायल व केंटर चालक फरार।
सिकन्द्राबाद क्षेत्र में दहेज के कारण बारात को वापस ले जाने का मामला पुलिस में पहुंच जाने पर दोनो पक्षों की पंचायत के बाद दुल्हन हुई विदा।
सिकन्द्राबाद क्षेत्र में दहेज की खातिर दो बहनों को मारपीट कर घर से निकाला, महिलाओं ने मारपीट व जलाकर मारने का लगाया आरोप।
अनूपशहर में गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने पर डूबे भाई-बहन, भाई की मौत, बहन की तलाश जारी।
सिकन्द्राबाद में पशु चोरो का आंतक, पुलिस रोकने में नाकाम, छह कटिया एक कटरा चोरी।
सिकन्द्राबाद में बाजार में खरीददारी करने आयी महिला का पर्स में रखी नगदी व मोबाइल चोरी।
जहांगीराबाद में बढ़ती गंदगी व बिमारियों की आशंका के चलते पालिका ने किया कीटनाशक दवाई का छिडकाव।
बुलन्दशहर-स्याना मार्ग पर बरौली के निकट बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन से भिंडत के दौरान हुई मौत।
नगर कोतवाली क्षेत्र के काला आम के निकट भारत गैस एजेंसी के संचालक पर शिकायतकर्ता ने लगाया अवैध रूप से गैस गोदाम का संचालन करने का आरोप, एसएसपी से की कार्यवाही की मांग।
नगर कोतवाली के मौहल्ला साठा में एडवोकेट के घर से लाखों के आभूषण पर चोरों ने किया हाथ साफ, पुलिस जाँच में जुटी।
खुर्जा जंक्शन ओवरब्रिज पर दो बाइकों की भिड़ंत में 3 लोग घायल, उपचार के लिये जटिया अस्पताल में भर्ती।
खुर्जा में तहसीलदार व कानूनगों मारपीट प्रकरण में डीएम ने तहसीलदार को अग्रिम आदेश तक कलेक्ट्रेट किया अटैच।
जनपदभर में सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने निकाली जागरूक रैली।
अनूपशहर विधायक ने औंरंगाबाद के आर.के पब्लिक स्कूल को दो सोलर लाइट व अनुदान राशि देकर स्कूल की सराहना की।