आज दी जायेगी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को अंतिम विदाई, बिगड़ सकते हैं वेस्ट यूपी के हालात

रिपोर्ट- आर.बी. दि्वेदी

बुलन्दशहर। यूपी के बुलन्दशहर में गौकशी के बाद हुए बवाल और हिंसा में स्याना कोतवाली इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत के बाद उनके पैतृक गांव एटा के तरिगवां मे मातम का माहौल है। एक ओर जहां पूरे गांव में गम का माहौल है वहीं परिवार को अपने शेर के शहीद होने का फक्र भी है।

वहीं जब शहीद सुबोध कुमार सिंह के पैतृक गांव लाइव टू डे चैनल की टीम उनके गांव तरिगवा पहुंचे तो पूरे गांव में गमगीन माहौल में लोग वहां नजर आये। उनके गांव के लोगों का मानना था कि मुख्यमंत्री ने अपने नायाब हीरे को खो दिया जो अपने कर्तव्यों की खातिर शहीद हो गया लेकिन उन्हें उनके शहीद लाल की इस बात की चिन्ता भी नजर आई कि अब उनके बच्चों का क्या होगा।

पुरुष भी महिलाओं की तरह रखें अपनी स्किन का ख्याल, अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स

उन्होंने अपने पीछे 20 बर्ष का बड़ा बेटा सरोज और 17 बर्षीय दूसरा छोटा बेटा सोनू को छोड़ा है। एटा के तरिगवा गांव में उनके लाल के शहीद होने की सूचना के बाद उनके परिजन बुलन्दशहर के लिये रवाना हो गये।

श्रीनगर में लगातार गिर रहा तापमान बना परेशानी की वजह, तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे

ये वारदात वेस्ट यूपी में कभी भी माहौल को बिगाड़ सकती हैं। यहां गोकशी की वारदात के बाद सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन जाती है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और बागपत समेत कई जनपदों में माहौल खराब करने की साजिश भी हो चुकी है।
खुफिया विभाग कई बार शासन को इनपुट भेज चुका कि वेस्ट यूपी में जिलों में गोकशी जैसे मुद्दों से बवाल कराने की प्लानिंग चल रही है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।

LIVE TV