इस वजह से जिले के डीएम और एसएसपी की मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ शांति बैठक, जानें

REPORT—KAPIL SINGH

बुलंदशहर। बुलंदशहर में डीएम और एसएसपी ने जिले के मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ शांति बैठक की। शांति बैठक शहर काज़ी और अन्य मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने बीते दिनो बुलंदशहर में हुए बबाल पर खेद जताया।

बुलंदशहर

शहर काज़ी ने कहां की देश मे सभी को आपसी सौहार्द के साथ रहना चाहिए। हम मुसलमानों को ईमान वाला माना जाता है। और ईमान वालों से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मुसलमान भाइयों को भी ईमान वाला बनकर दिखाना चाहिए।

शहर क़ाज़ी ने कहाँ की आइंदा कोशिश रहेगी कि शहर में किसी तरह का माहौल न बिगड़े। बुलंदशहर में अमन और चैन का शहर है। देश मे सभी को कोशिश करनी चाहिए कि किसी तरह का अमन न बिगड़े।

इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, फायरिंग में एक सिपाही और बदमाश घायल

इसी के साथ सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने और साथ आये अन्यं मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने डीएम और एसएसपी के शपथ ली कि शहर में अमन और शांति बनाने में हमेशा सहयोग करेंगे और किसी भी तरह की अफवाहों को फैलने से रोकेंगे।

LIVE TV