बुलंदशहर से 6 महीने से वांछित इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट- कपिल सिंह

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। खुर्जा पुलिस ने अगवाल के फाटक पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

पुलिस ने इस अभियान के दौरान 25 हज़ार के इनामी गौकश अफसर को एक तमंचे और कुछ ज़िन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें पकड़ा गया गौकश अफसर, जानें-मानें कुख्यात गौतस्कर हाजी आरिफ का भाई है।

इसकी पहचान बुलंदशहर के खुर्जा निवासी गौकश अफसर कुरैशी के रुप में हुई है, इस पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित गोवश अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं।
अफसर कुख्यात गोतस्कर हाजी आरिफ का भाई है, जबकि ये लगभग 6 महीने से कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था।

बीजेपी मंत्री का विवादित बयान, ‘कांग्रेस के नेता मर गए हैं क्या’!

वहीं बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस को मुख़बिर से सूचना मिली इनामी अफसर खुर्जा नगर में है और वो शहर से कहीं दूर निकलने की फ़िराक में था। लेकिन मुख़बिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए खुर्जा पुलिस ने खुर्जा से बाहर जाने वाले सभी पॉइंट पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया और अगवाल फाटक पर घेराबंदी कर पुलिस ने इनामी अफसर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इनामी के पास से एक देसी तमंचा बरामद करते हुए इनामी को सलाखों के पीछे भेज दिया है, जबकि पुलिस मुकदमों से जुड़े इनामी के साथियों की अब भी तलाश कर रही है।

LIVE TV