बुलंदशहर में 424 करोड़ के बैंक फ्राड मामले में सीबीआई रेड

बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर में आज सीबीआई टीम ने बैंक फ्राड के एक मामले में रेड की। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंद पड़ी सन्तोष राइस मिल पर सीबीआई टीम ने छापा मारा। सीबीआई ने छापेमारी 424 करोड़ के बैंक फ्राड के आधार पर की। जानकारी के मुताबिक सीबीआई टीम सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंद पड़ी सन्तोष राइस मिल पहुंची। टीम में सीबीआई के पांच अधिकारी शामिल थे। टीम ने राइस मिल में रखे पुराने दस्तावेजों को खंगाला और जरूरी दस्तावेज़ों को साथ ले गई।

बताया जा रहा है कि छापेमारी से पहले सीबीआई अफ़सरो ने स्थानीय पुलिस से सम्पर्क किया था और एसएसपी के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने सीबीआई टीम को सूचना दी। वहीं सीबीआई की छापेमारी से पूरे औद्योगिक इलाके में हड़कम्प मच गया। खबरों के मुताबिक, सीबीआई की टीम, मिल में करीब दो घंटों तक पड़ताल करती रही, और जांच पूरी करने के बाद वापस लौट गई। वहीं सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की टीम  424 करोड़ के बैंक फ्राड मामले में बंद पड़े राइस मिल में पहुंची थी। बता दें कि राइस मिल के मालिकों ने 424 करोड़ रुपये का बैंक लोन लिया था जो चुकाया नहीं गया है।

LIVE TV