बुलंदशहर में बदमाशों से मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

REPORT-कपिल सिंह/बुलंदशहर

यूपी के योगी राज में बुलंदशहर पुलिस का  ऑपरेशन शूटआउट जारी है। कुछ देर पहले बुलंदशहर के सिकंदराबाद पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में एक वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथियों के पास जा रहे 25 हज़ार रुपये  के इनामी बदमाश राजकुमार को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।

 25 हजार का इनामी

पुलिस ने इनामी बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक बाइक ,कई जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं ।इनामी बदमाश आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।

बुलंदशहर के सिकंदराबाद पुलिस से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ ये है जहांगीराबाद  के कुदेना जय रामपुर का रहने वाला 25 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश राजकुमार, जो सिकंदराबाद में अपने साथियों  के पास बाइक पर सवार होकर सिर्फ इसलिए जा रहा था क्योंकि साथियों के साथ मिलकर ग्रेटर  नोएडा में एक वारदात को अंजाम देना जाना था।

Triple Talaq :जब पत्नी ने माँगा अपने बच्चों के लिए खर्चा, तो पति ने कह दिया तलाक..तलाक..तलाक

पुलिस की माने तो मुखबिर के जरिए पुलिस को जैसे ही इनामी बदमाश राजकुमार के आने की खबर मिली, पुलिस ने सिकंदराबाद- ग्रेटर नोएडा मार्ग पर ग्राम आढ़ा के पास बदमाश की जैसे घेराबंदी की, तो इनामी बदमाश ने  पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

बस फिर क्या था दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक गोली इनामी बदमाश राजकुमार के पैर में लग गई और पुलिस ने इनामी बदमाश को धर दबोचा।

मुठभेड़ के दौरान  गोली लगने से घायल हुए इनामी बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। घायल इनामी पर आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज बताए जा रहे हैं । राजकुमार की तलाश में बुलन्दशहर पुलिस काफी समय से लगी थी।

LIVE TV