बुलंदशहर में पुलिस से मुठभेड़ में 25000 का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

REPORT- कपिल सिंह/बुलंदशहर

यूपी के योगीराज में बुलंदशहर पुलिस का शूटआउट ऑपरेशन जारी है  कुछ देर पहले  मेरठ से  बुलंदशहर में  लूट की वारदात को अंजाम देने अपने साथी के साथ आ रहे 25000 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश से बुलंदशहर पुलिस की मुठभेड़ हो गई और मुठभेड़ के दौरान एक गोली इनामी बदमाश शफीक के पैर में जा लगी.

जिसके बाद पुलिस ने इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, 1 तमंचा , कई जिंदा व  खोखा कारतूस बरामद किए हैं और घायल इनामी बदमाश को बुलंदशहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।  इनामी बदमाश शफीक  पर एक दर्जन संगीन मामले दर्ज बताये जा रहे हैं।

बदमाश गिरफ्तार

पुलिस की गोली  लगने से घायल हुआ ये है मेरठ के इचौली थाना क्षेत्र का रहने वाला 25000 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश शफीक, जिसकी बुलंदशहर पुलिस को एक लूट के मामले में काफी दिनों से तलाश थी ।

बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में योग सेन्टर का उद्घाटन, योग के माध्यम से होगा मरीजों का इलाज

बताया जाता है कि शफीक कुछ देर पहले अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर मेरठ से बुलंदशहर एक ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा था कि बुलंदशहर कोतवाली नगर की महिला कोतवाल अरुणा राय को इसकी भनक लग गई और अलर्ट पुलिस ने जैसे ही सामने से आ रही.

बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। दोनों तरफ से चली गोली में इनामी बदमाश शफीक के पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार  कर लिया, जबकि शफीक का एक साथी पुलिस को चकमा दे फरार हो गया।

LIVE TV