बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में योग सेन्टर का उद्घाटन, योग के माध्यम से होगा मरीजों का इलाज

रिपोर्ट-रूपेश श्रीवास्तव/अयोध्या

डा. बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में योग सेन्टर का उद्घाटन महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने किया। सेंटर में मरीजों का योग के माध्यम से इलाज किया जायेगा। यहां योग प्रशिक्षक व सहायक की तैनाती कर दी गयी है।

प्रशिक्षक व सहायक यहां योग का प्रशिक्षण देने के साथ में अन्य समय में योग के विषय में लोगो को कैम्प लगाकर जागरुक भी करेंगे। मुख्यमंत्री जिलों में योग सेंटर खोले जाने की घोषणा पूर्व में कर चुके है।

योग सेन्टर का उद्घाटन
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि योग से लोग स्वस्थ्य व निरोग रहे इसका विचार मुख्यमंत्री के मन में आया। जिसकी घोषणा के क्रम में यहां योग सेन्टर की शुरुवात की गयी है। योग हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक समेत कई पहलुओं पर काम करता है।

योग शरीर, मन व भावनाओं को संतुलित करने का एक साधन है। यह जीवन का एक तरीका है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को पूरे विश्व में स्थापित किया। आज दुनिया के हर देश इसे गम्भीरता से अपना रहा है। दुनिया के हर कोने पर इसके लिए उत्सुकता है।

अमेठी के स्मृति कार्यक्रम में फिर उठी भादर ब्लॉक को सुल्तानपुर जिले में जोड़ने की मांग

जिला आयुर्वेद अधिकारी डा बृजमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि योग प्रशिक्षक व सहायक चिकित्सालय में 9 से 2 बजे तक लोगो को योग के विषय में प्रशिक्षण देंगे। सुबह 6 से 7 वह विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाकर लोगो को योग के विषय में जागरुक करेंगे।

शाम को शिविरों में जाकर योग के विषय में जानकारी देंगे। योग सेंटर का मुख्य उद्देश्य लोगो को स्वस्थ्य व निरोग परिवेश प्रदान करना है। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा उपेन्द्र सिंह तोमर, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा सुनील कुमार गुप्ता, डा चन्द्र गोपाल पाण्डेय, डा सीबी सिंह मौजूद रहे।

LIVE TV