बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, चार लुटेरे घायल

REPORT:-कपिल सिंह/बुलंदशहर

यूपी के बुलंदशहर में पुलिस और सरिया गैंग के 07 लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से चार लुटेरे घायल हो गए, जबकि दो लुटेरो को पुलिस ने काम्बिंग कर गिरफ्तार किया। लुटेरों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह, ईको गाड़ी, कैंटर गाड़ी, सैटरिंग का सामान भी बरामद हुआ है।

लुटेरे गिरफ्तार

बुलंदशहर के खुर्जा, गुलावठी और बुलंदशहर कोतवाली देहात छेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच आज तड़के मुठभेड़ हुई। दरअसल सरिया गैंग के 7 सदस्य फ्रेट कॉरिडोर के तीन चौकीदारों को बंधक बनाकर निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर से सैटरिंग का सामान लूटकर भाग रहे थे।

इसी बीच उनका सामना स्वाट टीम और थाना कोतवाली देहात पुलिस से हो गया। मुठभेड़ के दौरान 02  बदमाश मौके पर गिरफ्तार किए गये, जिनमें से एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। शेष बदमाश अलग-अलग दिशाओं में भाग खड़े हुए।

रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ दरोगा, मुकदमा हटाने के नाम पर मांगी थी रकम

भागे बदमाशो के साथ खुर्जानगर और गुलावठी पुलिस की अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ हुई और मौके से 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें से भी 03 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है। बदमाशों के क्राइम रिकार्ड खंगालने में पुलिस लगी हुई है।

गिरफ्तार बदमाशों के नाम कृष्ण, नबी, अंसार,  रामबाबू,आसिफ,सलमान बताए जा रहे हैं। जबकि कृष्ण, अंसार आसिफ और सलमान पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। लुटेरों के कब्जे से 01 ईको स्पोर्ट गाड़ी, 01 कैंटर गाड़ी, रेलवे सैटरिंग का सामान, 05 तमंचे, 11 कारतूस और पांच खोखे भी बरामद किए हैं।

LIVE TV