रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ दरोगा, मुकदमा हटाने के नाम पर मांगी थी रकम

REPORT:- VINAY TIWARI/CHANDAULI

उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में दरोगा को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जनपद में दरोगा के गिरफ्तारी की खबर जोरों पर चर्चा में है। अलीनगर थाना अंतर्गत जफरपुरवा पुलिस चौकी के प्रभारी को मुकदमे से नाम निकालने के एवज में 10000 रुपये रंगे हाथ लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर के पास एक दुकान पर गिरफ्तार किया है।

दरोगा गिरफ्तार

इस संबंध में एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक ने बताया कि अजीत कुमार पटेल अलीनगर थाना के नींबू पुर गांव निवासी के मुकदमे की जांच जफरपुरवा चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह को मिली थी,जिसमें उन्होंने मुकदमे से नाम निकालने के एवज में पीड़ित से 10000 रुपये के लिए कई दिनों से दबाव बना रहे थे।

लखीमपुर में रफ़्तार का कहर, पेड़ से कार टकराने से दो की मौत

पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत किया था जिस पर टीम गुरुवार को चंदौली न्यायालय के बाहर एक दुकान से पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय वाराणसी में पेश किया जाएगा।

इस कार्यवाही के बाद जहाँ पुलिस  महकमा में खलबली मची रही। वही एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बाद जनपद में दरोगा की गिरफ्तारी का चर्चा जोरों पर  रहा।

LIVE TV