बुलंदशहर में कैमरे की नजर में पूरी होंगी बोर्ड परीक्षाएं, बनाये गए 97 परीक्षा केंद्र

REPORTER- कपिल सिंह/बुलंदशहर

यूपी के बुलंदशहर में बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी का दावा किया है। 97 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 84642 छात्र-छात्राएं बैठेंगे।मंगलवार को पहली पाली में सुबह 08 से 11:15 बजे तक हिंदी परीक्षा होगी।

परीक्षा में 10वी के 46355 और 12वी के 48287 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए परीक्षा केंद्र और परीक्षा कक्षों में वाइस रिकॉर्डर के साथ दो-दो सीसीटीवी लगाए गए हैं।

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी

परीक्षा केंद्र के आसपास 100 मीटर के दायरे में फोटो कॉपी की मशीनों पर प्रतिबंध रहेगा। जीजीआईसी में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

CAA हिंसा के नुकसान भरपाई को लेकर योगी सरकार को कोर्ट की फटकार

पांच सचल दल सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखेंगे। विडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिये सरकार के नुमाइंदे भी परीक्षा केंद्र पर नज़र बनाएंगे।

कुल मिलाकर डीएम बुलंदशहर रविन्द्र कुमार ने परीक्षा को लेकर पुख्ता तैयारी का दावा किया है।

LIVE TV