बुर्के वाले बयान पर देवबंदी उलमा ने की माफी मांगने की बात

आर्य समाजी स्वामी अग्निवेश के बुर्के को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उलमा ने कड़ा एतराज जताया है। उलमा का कहना है कि अग्निवेश ने इस तरह की बयानबाजी कर मुसलमानों के दिलों को ठेस पहुंचाई है इसलिए उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

देवबंदी उलमा

जमीयत दावातुल मुसलीमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन कारी इस्हाक गोरा ने कहा कि स्वामी अग्निवेश की जितनी निंदा की जाए कम है। आजकल बुर्के को लेकर जिस तरह से राजनीति हो रही है वो सरासर गलत है। कुछ लोगों ने इन चीजों को धंधा बनाया हुआ है। यह लोग धर्म की आजादी को मोहरा बनाकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। चुनाव आयोग को चाहिए कि वह विवादित बयान देने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे।

मदरसा जामिया शेखुल हिंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि हम स्वामी अग्निवेश को बड़ा ही अच्छा और सेक्यूलर आदमी समझते थे, लेकिन उनकी बयानबाजी से साफ हो गया कि वह आरएसएस और भाजपा की बोली बोल रहे हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने गाजीपुर में विपक्ष पर साधा निशाना, कहा “आँख मारने वाला नहीं बन सकता PM”

उन्होंने कहा कि बुर्के पर पाबंदी लगाना शरीयत और इस्लाम पर पाबंदी लगाना है। स्वामी अग्निवेश को मुसलमानों से माफी मांगनी चाहिए और यदि वह ऐसा नहीं करते तो हर स्तर पर उनका विरोध किया जाएगा।

बता दें कि स्वामी अग्निवेश ने भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने के दौरान बुर्के को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बुर्के में महिलाएं जंतु जैसी नजर आती हैं। इन्हें देखकर डर लगने लगता है। इसलिए पूरी दुनिया में बुर्के पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

LIVE TV