बुर्के में फायरिंग करती नजर आई लेडी, खुद को बता रही गैंगस्टर…
दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के चौहान बांगर इलाके से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला बुर्के में फायरिंग करती नजर आ रही है. गोली चलातेे हुए खुद को गैंगस्टर की बहन बता रही है.
इस वीडियो में एक महिला एक किराने की दुकान पर गोलियां चला रही है. साथ ही गालियां देते हुए खुद को गैंगस्टर नासिर की बहन बता रही है.
पुलिस का कहना है कि यह वीडियो 18 नवंबर का है. युवती का नाम नुसरत है, जो जाफराबाद में रहती है. वीडियो में दिख रहा है कि बुर्के में एक महिला गोलियां चला रही है और बाद में वह एक मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से निकल जाती है.
आरोपी महिला मोहसिन की बहन है जो गैंगस्टर नासिर का साथी है. पुलिस ने जाफराबाद थाने में मामला दर्ज कर नुसरत को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि किराने की दुकान वाले से उसकी कहासुनी हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया कि महिला ने पिस्टल निकाल ली और गोलियां चलाना शुरू कर दिया.