बुरे फंसे मनोज तिवारी, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली। कोर्ट ने दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी की मुश्किलें ने बढ़ा दी हैं। मनोज तिवारी पर कांग्रेस नेता तरुण भंडारी ने हिंदू भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था। मामले को लेकर भंडारी का बयान दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को जांच करने के आदेश दे दिए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मामले पर बयान देते हुए कांग्रेस नेता भंडारी ने कहा कि तिवारी द्वारा दिखाए गए कार्टून में भगवान शिव को राहुल गांधी भाजपा का एजेंट बता रहे हैं। भंडारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए प्रचार के दौरान मनोज तिवारी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर भगवान शिव जो दर्शाते हुए एक वीडियो जारी किया था। जो उन्होंने 20 नवंबर को देखा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता हमेशा से वोट बैंक के लिए हिंदू भावनाओं की राजनीति करते रहे हैं। भंडारी ने कहा कि कोर्ट द्वारा पुलिस को जांच करने का आदेश देना स्वागत योग्य है।

बता दें कि दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी पर शिव जी का कार्टून बनाकर हिंदू भावनाएं आहत करने का आरोप है। इस मामले में हरियाणा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष तरुण भंडारी की शिकायत के बाद बुधवार को पंचकूला जेएमआईसी की कोर्ट में सुनवाई हुई। भंडारी ने 22 नवंबर को याचिका दायर की थी।

किसानों की मेहनत बर्बाद नहीं होने देगा ‘Robofly’, इस तरह करेगा मदद
मामले में जज तरुण वर्मा ने पुलिस को सीआरपीसी की धारा 202 के तहत जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने पुलिस को मामले की जांच करके 5 जनवरी 2019 तक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।

अब देर रात तक जागने वाले हो जाए सावधान, ये बीमारियां धीरे-धीरे इंसान को बना रही हैं निवाला

वहीं, दूसरी तरफ मनोज तिवारी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए घर घर जा रहे हैं। बीते दिनों वह उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में स्थित झुग्गी बस्ती इंदिर कैंप पहुंचे। उन्होंने यहां रात भी बिताई। मनोत तिवारी सोमवार रात बस्ती पहुंचे थे। यहां उन्होंने लोगों की परेशानियां सुनी। बस्ती में ही खाना खाने के बाद यहीं के एक घर में सोए। कोर्ट द्वारा मामले की जांच किए जाने के आदेश के बाद तिवारी अब इस पर क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करेंग, इस बात का सभी को इंतजारी है।

LIVE TV