बुरी नजर नहीं छू पाएगी कभी अगर कर लिए ये उपाए

बुरी नजर लगना भारत जैसे देशों में आम बात हैं और ये आपको कहीं भी लग सकती है. बुरी नजर किसी इंसान या घर पर लग सकती है और इसका कोई निर्धारित समय नहीं होता. आज हम आपको बताने जा रहें हैं कि कैसे आप बुरी नजर से अपने घर को बचा सकते हैं.

वास्तु

 

ऐसा माना जाता है कि नींबू और लौंग के टोटके से इन सबसे छुटकारा पाया जा सकता है. अगर सही तरीके से आप इन उपायों को कर लेते हैं तो इससे आपकी लाइफ की सभी मुश्किलें दूर हो जाएंगी. आइए जानते हैं कैसे…

श्रीनगर-लेह राजमार्ग आवश्यक मरम्मत के लिए आज रहेगा बंद, 28 जुलाई को हो सकता है शुरू !

टोटका – अगर किसी व्यक्ति को नजर लग गयी है तो एक नींबू लेकर उसे 7 बार वार लें और उसके बाद बाद निम्बू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान पर फेंक दें. ऐसा करने से लाभ होगा और उस व्यक्ति से बुरी नजर उतर जाएगी. कहते हैं घर में नींबू का पेड़ लगाना चाहिए क्योंकि इससे घर से नकारात्मक शक्तियां बाहर चली जाती है और सकारात्मक शक्तियों का वास होता है. इसी के साथ किसी बीमार व्यक्ति के सर पर से सुई लगा नीबू वार के चौराहे पर रखने से बीमारी से छुटकारा मिलता है और लाभ होना शुरू हो जाता है.

 

वहीं अगर कोई व्यक्ति अचानक ही बीमार हो जाए तथा उस पर दवाओं का कोई असर न हों तो एक नींबू के उपर काली स्याही से 307 लिख दें और उस व्यक्ति के उपर उल्टी तरफ से 7 बार उतारें और उसके बाद उसी नींबू को चार भागों में इस प्रकार से काटें कर किसी निर्जन स्थान पर फेंक दे. ऐसा करने से लाभ होगा. वहीं अगर किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो इसके लिए आप एक निम्बू और 4 लॉन्ग लेकर किसी हनुमान मंदिर जाये और उसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर निम्बू के चारो और लौंग लगा दे. अब हनुमान चालीसा का पाठ करें और इसके बाद हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें. अब उसके बाद नींबू को जेब में डाल कर घर ले जाएं.

LIVE TV