बुरहान वानी के रहनुमा पकिस्‍तान पर अब हर हिंदुस्‍तानी करेगा हमला

बुरहान वानीनई दिल्‍ली। कश्‍मीर सुलग रहा है। माहौल बेहद तनावपूर्ण बना है इसलिए यहां बीते नौ दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है। दरअसल ये सारा नजारा आतंकियों के पोस्‍टर ब्‍वॉय बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद का है। वहीं दूसरी तरफ देश के इस मामले में सबसे ज्‍यादा दिलचस्‍पी पाकिस्‍तान ले रहा है। भारत से चेतावनी मिल चुकी है कि हमारे आंतरिक मामलों पर मुंह बंद रखा जाए लेकिन पाकिस्‍तान है कि मानता नहीं। इसके बाद भी पा‍क ने मंगलवार को बुरहान वानी के एनकाउंटर को लेकर ब्‍लैक डे मनाने की घोषणा की है। हालांकि अब भारत की ओर से भी उसे इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मंगलवार के दिन ही एक बड़ी मुहिम की शुरुआत की गई है।

बुरहान वानी के एनकाउंटर पर भारत की मुहिम

पकिस्‍तान के ब्‍लैक डे के जवाब में भारत ने भी अब सैल्‍यूट टू इंडियन आर्मी डे मनाने की घोषणा की है। इस मुहिम के जरिए आप पाकिस्‍तान को अपने स्‍मार्ट फोन, लैपटॉप, डेस्‍कटॉप से ही सबक सिखा सकते हैं। साथ ही इंडियन आर्मी को भी यह अहसास करा सकते हैं कि पूरा देश उनके साथ है, वो खुद को अकेला ना समझें। सोशल मीडिया पर लगातार ये अपील की जा रही है कि 19 जुलाई को जब आतंकी बुरहान वानी की मौत पर पाकिस्‍तान ब्‍लैक डे मना सकता है तो हिंदुस्‍तानियों को भी #SaluteToIndianArmyDay मनाना चाहिए।

पाकिस्‍तान के खिलाफ सोशल मीडिया में ये अपील की जा रही है कि लोग 19 जुलाई के दिन अपना प्रोफाइल पिक्‍चर चेंज कर लें। किसी सैनिक का फोटो अपने प्रोफाइल पर लगा लें। इसके लिए सोशल मीडिया पर जुड़े लोग अपने फेसबुक, व्‍हाट्सअप, ट्विटर जैसी सोशल साइट्स की डीपी चेंज कर सकते हैं।

लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने प्रोफाइल स्‍टेटस में Salute To Indian Army Day लिखकर भारतीय सेना का रुतबा और सम्‍मान बढ़ा सकते हैं। साथ ही पाकिस्‍तान को ये अहसास भी करा सकते हैं कि अगर तुम एक आतंकी की मौत पर ब्‍लैक डे मना सकते हो तो हम भारतीय भी सैल्‍यूट टू इंडियन आर्मी डे मनाकर अपनी सेना का मनोबल बढ़ा सकते हैं।

LIVE TV