बीते हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आई सामने, आंकड़े देख जाएंगे चौक
टेलविजन आज कल सबकी जरूरत से ज्यादा आदत बन गयी है। जिसके अनुसार हर हफ्ते आने वाली टीआरपी लिस्ट का सभी को इंतज़ार रहता है। ऐसे में बात आती है कि जो हफ्ता बीत गया है उसकी टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है जो चौकाने वाली है।
* इस बार बिग बॉस 13 के फिनाले के भारी क्रेज के चलते उसने कुंडली भाग्य को मात दे दी है और पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है।
* कुंडली भाग्य के बारे में बात करें तो यह शो इस बार दूसरे नंबर पर आ गया है।
* जी टीवी पर प्रसारित होने वाला टीवी शो कुमकुम भाग्य हर बार टॉप 5 की रेस में रहता है और इस बार वह दूसरे से तीसरे नंबर पर पहुंच गया।
* इस बार सब टीवी पर दिखाए जाने वाले सुपरहिट कॉमेडी शो तारक मेहता नंबर चार पर बना हुआ है और उसने नागिन 4 को मात दी है।
* हर बार टॉप 5 में रहने वाला एकता कपूर का टीवी शो नागिन इस बार लुढ़ककर पांचवे पायदान पर आ पहुंचा है।
* वहीं कलर्स के ही दूसरे टीवी शो छोटी सरदारनी ने बीते हफ्ते छठे पायदान पर अपनी जगह बनाई है।
* सिंगिंग रियल्टी टीवी शो को इस बार दर्शकों ने खूब प्यार दिया और यह सांतवे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहा।
* इस बार स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने आठवे नम्बर पर अपनी जगह बनाई है।
* वहीं इस शो का स्पिन ऑफ सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के को लिस्ट में नौंवी पोजिशन मिली है।
* वहीं कलर्स पर दिखाए जाने वाले शो शक्ति अस्तित्व के अहसास की को आखिरी स्थान मिला है।