बीज गोदाम से चोरी धान को बाजार में बिक्री करते 3 अधिकारी गिरफ्तार, चोरी में संलिप्त 3 अफसर सस्पेंड

REPORT- AMRIT LAL/BASTI

योगी सरकार के खाद व धान चोर सरकारी अफसर पकड़े गए है जो खाद व धान  सरकार ने अपने अफसरो को किसानों में बांटने के लिए दिए थे उसे बाज़ारो में बेचते प्रशासन ने पकड़ा।

ये धंधा कई साल से चल रहा था सारा खेल सब्सिडी का है जिससे अफसरों की मोटी कमाई का जरिया बन चुकी थी लेकिन आज इन खाद व धान बीज चोरों को प्रशासन ने रंगेहाथ पकड  लिया और तब इनकी करामात सामने आ गई, भले ही सरकार द्वारा किसानों के लिए खाद बीज और कीटनाशक पर भारी  छूट के साथ उपलब्ध कराया जाता हो लेकिन इसका लाभ किसानों को नही मिल पाता।

सरकारी धान

विभागीय अधिकारी और कर्मचारी किसानों को छूट पर दिया जाने वाला बीज बाजार में ब्लैक कर लेते है। इसी तरह का मामला राजकीय कृषि गोदाम हर्रैया का भी सामने आया है। गोदाम प्रभारी द्वारा 40 बोरा धान बीज यानी 12 क्विंटल कालाबाजारी के लिए टेम्पो पर लादकर भेजा गया लेकिन बीच रास्ते मे ही ग्रामीणों की सूचना पर

एसडीएम ने तत्परता दिखाते हुए धान बीज  चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद कार्यवाही करते हुए गोदाम प्रभारी सहित 3 को निलंबित कर दिया गया है, एसडीएम ने बीज को गोदाम में रखवाते हुए टेम्पो पुलिस के हवाले कर दिया। एसडीएम जगदम्बा सिंह ने बताया कि टेम्पो संख्या यूपी 51 एटी 2107 पर 40 बोरा धान का बीज कालाबाजारी के लिए जा रहा था। बीज के लिए

भटक रहे किसानों ने देखा तो इसकी सूचना एस डी एम हर्रैया  को दिया। तत्परता दिखाते हुए एसडीएम मौके पर पहुंचे तो भारतीय स्टेट बैंक के पास पहुंचकर टेम्पो को रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन खड़ी कर भाग गया।

एएटीएस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले शख्स को किया गिरफ्तार, दो साथी भी थे साथ

एसडीएम ने तुरन्त पुलिस को बुलवाकर टेम्पो उनके हवाले किया व जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव को बुलाकर गोदाम पहुंचे।

गोदाम प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि बीज कुछ किसानों को दिया गया था वे लोग इकट्ठा लादकर ले जा रहे थे लेकिन मौके पर न तो कोई किसान बीज को अपना बताने वाला और जब एसडीएम ने रजिस्टर चेक किया तो उस पर भी किसान का नाम नही चढा हुआ था।

उन्होंनें रजिस्टर को सीज कर जिला कृषि अधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखकर इसकी सूचना जिलाधिकारी को भी दिया। जिला कृषि अधिकारी ने गोदाम प्रभारी सहित तीन कर्मचारी को निलम्बित कर दिया। जिला

कृषि अधिकारी ने बताया कि दोषी कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया गया है और तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

LIVE TV