बीजेपी सांसद के नेतृत्व में निकाली गई गांधी संकल्प यात्रा, लिया ये संकल्प
REPORT-समी अहमद
सीतापुर- यूपी के सीतापुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने की।गांधी संकल्प यात्रा में बीजेपी सांसद को प्रतिदिन 10 किलोमीटर की पदयात्रा करनी है।
गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने सीतापुर सदर विधानसभा के बनेहटा गांव से की। इस संकल्प यात्रा में बीजेपी सांसद ने ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूक किया।
पीएम मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए ग्रामीणों को स्वच्छता का भी संदेश दिया। इस गांधी संकल्प यात्रा में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जम्मू-कश्मीरः गांधी जयंती पर इन नेताओं के अच्छे दिन! अब नहीं रहना होगा नजर बंद
वहीं बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने बताया यह हम लोगों की यात्रा 10 किलोमीटर प्रतिदिन रहेगी और 15 दिन तक यह गांधी संकल्प यात्रा चलेगी हर विधानसभा में तीन-तीन दिन हर विधानसभा में यात्रा चलेगी।गांधी जी का जो सपना था स्वच्छ भारत का निर्माण हो उसी संदेश को लेकर गांधी संकल्प यात्रा आगे चलेगी।