
यूपी की राज्यसभा में लम्बे समय से खाली हुई दो सीटों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही सपा को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुये सुरेन्द्र सिंह नागर(Surendra singh nagar) और संजय सेठ(Sanjay seth) को बीजेपी ने खाली हुई राज्यसभा सीटों के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.
समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुरेन्द्र सिंह जो कि दो बार सांसद रह चुके हैं. बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा में भेजने का फैसला लिया है.
वहीं संजय सेठ की बात करें तो वो भी समाजवादी पार्टी में थे. एसपी के कोषाध्यक्ष रह चुके संजय सेठ हाल ही में बीजेपी का दामन लिया था. 10 अगस्त को एसपी छोड़कर सुरेंद्र सिंह नागर और संजय सेठ बीजेपी में शामिल हुए थे.
बता दें कि दोनों समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. मोदी सरकार के इस कदम की उन्होंने सराहना की थी.
काम पर जाने से पहले भूलकर भी न खाएं बादाम, नहीं तो होगा ऐसा…
बीजेपी ने इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा से ओजस्वी मांडवी, केरला के पाला से हरि एन, त्रिपुरा के बदरघाट इलाके से मिमी मजूमदार और उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से युवराज सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है.
बता दें कि यूपी में खाली हुई राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव 23 सितंबर को होगी. मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. आयोग ने कहा कि उपचुनाव संबंधी अधिसूचना पांच सितंबर को जारी की जाएगी.