बीजेपी ने मान ली संघ की बात, ये चेहरा बनेगा यूपी का सीएम उम्‍मीदवार

बीजेपीकानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर के बिठूर में अपने प्रांत प्रचारको की मैराथन बैठक कर रहा है। यूं तो संघ इसे अपनी नियमित सालाना बैठक बता रहा है लेकिन मिशन 2017 को देखते हुए इस बैठक को बेहद ही अहम है माना जा रहा है।

बीजेपी भी हुई राजी

पहले तीन दिनों तक चले संघ के प्रांत प्रचारकों के अभ्यास वर्ग के बाद आखिरी दिन यहां से एक बड़ी खबर सामने आई। सूत्रों के मुताबिक यहां बैठक में आरएसएस और बीजेपी ने मिलकर यूपी के लिए सीएम उम्‍मीदवार का चेहरा तय कर दिया है। हालांकि बीजेपी या आरएसएस अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं करने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि गोरखपुर से सांसद योगी आदित्‍यनाथ का यूपी का सीएम बनने का सपना पूरा होने वाला है। दरअसल आरएसएस योगी आदित्‍यनाथ की हिंदूवादी छवि के कारण उनको राज्‍य में सीएम उम्‍मीदवार घोषित करना चाहती थी लेकिन बीजेपी इसके खिलाफ थी। वहीं अब खबर है कि बीजेपी ने भी इस चेहरे पर आरएसएस की बात मान ली है।

वहीं, योगी आदित्‍यनाथ के साथ-साथ यूपी में सीएम उम्‍मीदवार की दौड़ में स्‍मृति ईरानी और वरुण गांधी भी शामिल थे। लेकिन आरएसएस को यूपी के लिए एक हिंदूवादी नेता चाहिए था। इसी वजह से संघ योगी आदित्‍यनाथ पर दांव खेलने के मूड में है।

LIVE TV