बीजेपी नेता पूनिया ने राहुल गाँधी को बताया कांग्रेस का बहादुर शाह जफ़र, लेकिन क्यों

राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बीते रविवार को राहुल गाँधी पर जमकर हमला बोला. आपको बता दें कि राहुल गाँधी पहले ही दुष्कर्म पर अपने बयानों के कारण घृणा का पात्र बने हुए हैं. उनके बयानों को लेकर बीजेपी ने उनको घेर लिया है. सतीश पूनिया का कहना है कि राहुल गाँधी कांग्रेस के लिए बहादुर शाह जफ़र साबित होंगे. जैसे बहादुर शाह जफ़र ने खुद अपने साम्राज्य का अंत कर लिया था वैसे ही राहुल गाँधी भी कांग्रेस को मिटाने पर तुले हैं. साथ ही पूनिया बोले कि राहुल गाँधी इतिहास की सबसे बड़ी गलती हैं.

बीजेपी नेता पूनिया

आपको बता दें कि बीते शनिवार को कांग्रेस की “भारत बचाओ रैली” को सम्बोधित करते समय समय राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि “उनका नाम राहुल गांधी है, राहुल सावरकर नहीं”  और वह किसी भी बात के लिए माफ़ी नहीं मांगेंगे.

‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान से हुई राहुल की किरकिरी- 

राहुल ने हैदराबाद दुष्कर्म के बाद देश को RAPE COUNTRY बताते हुए ‘रेप इन इंडिया’ शब्द का प्रयोग किया था. साथ ही राहुल ने कहा कि देश दुष्कर्म का देश बन चुका है. फिलहाल राहुल के इस ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर पूरे देश में उनकी जमकर किरकिरी हुई. सभी बीजेपी नेताओं ने उनसे जब इस बात को लेकर माफ़ी की मांग उठाई तो राहुल ने माफ़ी के लिए सिरे से नकार दिया. इस बात को लेकर पूरे बीजेपी नेताओं ने राहुल को जमकर लताड़ा. और उन्हें तरह तरह के नामों से नवाजा.

देशभर में हिंसक प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए जामिया के 50 छात्र रिहा

वीर सावरकर पर टिपण्णी के बनी असल वजह-

पूनिया के राहुल गांधी को घेरने का असल कारण राहुल गांधी का वीर सावरकर को लेकर दिया गया बयान था. पूनिया ने कहा कि वीर सावरकर के नाम के साथ राहुल गांधी का नाम जोड़ने से स्वतंत्रता सेनानी का अपमान होगा. पूनिया ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी टाइटल से कोई महान नहीं होता. गांधी खानदान महात्मा गांधी के पांव की धूल के कण के बराबर भी नहीं है. वैचारिक रूप से कांग्रेस और गांधी खानदान को जनता ने नकार दिया है.

LIVE TV