बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, इस मामले में भाजपा के चाणक्य को पछाड़कर आगे निकले राहुल

नई दिल्ली। तीन राज्यों में जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। इसी के साथ कांग्रेस की स्थापना दिवस को भी अब करीब 134 साल पूरे हो चुके हैं।

कांग्रेस को एक नई दिशा देने के प्रयास में लगे राहुल गांधी इन दिनों गूगल पर भी छाए हुए हैं। साल 2017 में 11 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के एक साल के अंदर ही राहुल ने अपनी पार्टी को तीन राज्यों में जीत दिलाकर बीजेपी के लिए तगड़ी चुनौती पेश की है।

इसके साथ ही गूगल ट्रेंड्स के पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गूगल पर सर्चिंग के मामले में राहुल ने बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह को पछाड़ दिया है।

इसी साल नवंबर-दिसंबर में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान गूगल पर राहुल गांधी की सर्चिंग बढ़ी। 9 से 15 दिसंबर के बीच राहुल गांधी को 100 प्वॉइंट्स मिले, जबकि इसी दौरान अमित शाह को सिर्फ 8 प्वॉइंट्स मिले।

वहीं मई में अमित शाह और राहुल गांधी दोनों की सर्चिंग बढ़ी। ऐसा इसलिए, क्योंकि मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। इसके बाद राहुल गांधी को जुलाई में सबसे ज्यादा सर्च किया।

15-21 जुलाई 2018 के बीच राहुल को 66 प्वॉइंट्स मिले थे। इसी दौरान राहुल ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाषण दिया था और मोदी को गले लगाया था।

गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, राहुल के अध्यक्ष बनने के पहले ही हफ्ते उन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया गया। 10 दिसंबर से 16 दिसंबर 2017 के बीच राहुल गांधी को 43 प्वॉइंट्स मिले, जबकि इसी दौरान अमित शाह को सिर्फ 5 प्वॉइंट्स मिले।

बुढ़ापे को बोलो बाय बाय, डाइट में शामिल करके ये फल

गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, 11 दिसंबर 2017 से लेकर 11 दिसंबर 2018 तक राहुल की एवरेज सर्चिंग जहां 26 प्वॉइंट्स रही, वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की एवरेज सर्चिंग सिर्फ 6 प्वॉइंट्स रही।

LIVE TV