बीजेपी और तृणमूल की आपसी झड़प में अब तक 13 घायल, बीजेपी कार्यालय में भी लगाया ताला

पश्चिम बंगाल में और इसके कई हिस्सों में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस की आपसी झड़पों में करीब 13 लोग घायल हो गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा, साथ ही कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही कई और जगहों से भी हिंसक घटनाओं की खबर मिली.

बीजेपी और तृणमूल की आपसी झड़प

केशपुर में शुक्रवार रात भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच भिड़त में 10 लोग घायल हो गए दोनों पार्टियों ने हिंसक घटनाओं के लिए एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ा और दोनों तरफ से दावा किया गया कि उनके कार्यकर्ताओं को पीटा गया है.

बीजेपी कार्यालय में लगाया ताला- 

चंद्रकोणा इलाके में दो जगह हुईं झड़पों में भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई से एक तृणमूल नेता सहित तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. तृणमूल के स्थानीय नेतृत्व ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले खड़गपुर उपचुनाव हारने के बाद भाजपा कार्यकर्ता हिंसा पर उतारू हो गए उधर, भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बेलदा स्थित उनके पार्टी कार्यालय में ताला लगा दिया.

महाराष्ट्र में सरकार गठन के दौरान इस बात के मिले संकेत, कांग्रेस की कमान एक बार फिर…

मोहनपुर में भी पार्टी कार्यालय को लेकर हिंसक झड़पें होने की खबर है तृणमूल का दावा है कि उनके कार्यालय पर भाजपा ने जबरन कब्जा कर लिया मोहनपुर मिदनापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है, जहां से भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष सांसद हैं.

LIVE TV