बीच सड़क पर पढ़ी गई हनुमान चालीसा, मूक दर्शक बनी रही पुलिस…
संभल – संभल में बीच सड़क पर पढ़ी गयी हनुमान चालीसा, सैकड़ों हिन्दू संघठन के लोगों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, पुलिस बनी रही मूकदर्शक, हनुमान चालीसा पड़ने वालों ने कहा की जब मुस्लिम लोग सड़क पर नमाज पड़ सकते है तो हम भी पड़ेंगे हनुमान चालीसा, संभल सदर कोतवाल की मौजूदगी में पड़ी गयी हनुमान चालीसा, यह मामला सदर कोतवाली के मुख्य चौराहे का मामला ।
विश्व हिन्दू शक्ति भारत संगठन की ओर से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। संगठन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर पाठ किया तो पुलिस सतर्क हो गई।
काशी में गुरु पूर्णिमा पर इस बार मुस्लिम महिलाएं करेंगी पूजा, लिया जाएगा राम मंदिर निर्माण का संकल्प
पुलिस की मौजूदगी में पाठ संपन्न होने के बाद कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम का उदघोष किया। कोतवाल को ज्ञापन भी सौंपा। रात करीब 10 बजे विश्व हिन्दू शक्ति संगठन के कार्यकर्ता कोतवाली क्षेत्र में सूर्य कुंड तीर्थ के सामने पहुंचे। वहीं सड़क पर दरी बिछाई और बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।
इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार्यकर्ताओं ने पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद कोतवाल धर्मपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अक्षित अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह सड़कों पर नमाज अदा की जाती है।
उसी तरह विशेष दिनों में अब सड़कों पर बैठकर हनुमान चालीसा, सुन्दरकांड, भजन, कीर्तन आदि किए जाएंगे। सड़क पर बैठकर नमाज अदा करने पर रोक नहीं लगाई गई तो विशेष दिनों में कोई न कोई कार्यक्रम करते रहेंगे। मंदिरों के बाहर और सड़क पर हनुमान चालीसा आदि पढ़ते रहेंगे। सड़क पर हनुमान चालीसा पाठ होने के मद्देनजर पुलिस सतर्क रही।