बीच सड़क पर हुई कांग्रेस नेता की पिटाई, भाजपा नेताओं पर लगा आरोप

इंदौर के सिंधी कॉलोनी स्थित चौराहे पर कांग्रेस नेता की सरेआम पिटाई कर दी गयी। मामला व्यापारी संघ अध्यक्ष बदलने और नई नियुक्ति को लेकर कहासुनी से शुरु हुआ था जो बाद में मारपीट में परिवर्तित हो गया। कांग्रेस नेता की पिटाई करने वालों में पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य और अन्य बीजेपी नेताओं का नाम सामने आ रहा है। वहीं कांग्रेस नेता की इस तरह से पिटाई के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के कई नेता जूनी इंदौर थाने पर जमा हो गये।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता गोपाल कोडवानी सिंधी कॉलोनी व्यापारी संघ के अध्यक्ष हैं। पिटाई की घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह शनिवार को व्यापारी बाजार स्थित जूस की एक दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान संघ को लेकर चर्चाएं हो रही थी। आपको बता दें कि संघ के अध्यक्ष कांग्रेस नेता है जबकि सचिव खेमचंद शादीजा बीजेपी से जुड़े हुए हैं। शनिवार को वार्तालाप के दौरान ही कुछ व्यापारियों ने प्रस्ताव रखा कि संघ का अध्यक्ष बीजेपी का ही होना चाहिए। इस पर कुछ लोगों ने ललित पारानी का नाम आगे रख दिया। व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का मामला गौड़ और लालवानी खेमे में विरोध की बहस का कारण बना। जिसके बाद शुरु हुई बहस में कोडवानी ने एकलव्य को कुछ कहा और सड़क पर ही मारपीट शुरु हो गयी।

मारपीट के दौरान दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद करवा दिये गये। वहीं पिटाई से नाराज कोडवानी समर्थक जूनी इंदौर थाने पहुंचे। दूसरी ओर भाजपा नेता एकलव्य गौड़ भी अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंच गये। देखते ही देखते थाने के बाहर भी भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी।

यह भी पढ़ें… गलवान घाटी में ऑरेंज अलर्ट पर भारतीय सेनाएं

LIVE TV