गलवान घाटी में ऑरेंज अलर्ट पर भारतीय सेनाएं

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में जारी तनाव के बीच सेनाएं इन दिनों पूरी मुस्तैदी के साथ तैनाती पर हैं। हालाकिं इसी बीच पूरे लद्दाख में भारतीय वायुसेना और थल सेना को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। इसी के साथ दुश्मन के विमान को तबाह करने के लिए क्विक रिएक्शन सरफेस टु एयर मिसाइल सिस्टम को भी तैनात कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में चीन से लोहा लेने के लिए सेनाएं पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं सटीक वार करने के लिए तोपखाना भी पूरी तरह से मुस्तैद है। मीडियो रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारतीय सेनाओं ने तोप और मिसाइल की तैनाती करने के साथ ही मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम को भी मजबूत किया है। वहीं इनमें लगातार नए उपकरणों को भी शामिल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें… भारत नेपाल सीमा बंद होने से बढ़ गयी इन चीजों की कीमत

LIVE TV