बीच पर आयी इस व्हेल मछली के पेट से मिली ऐसी चीज, जो देती है एलियंस की मौजूदगी के संकेत…

आपने ऐसे कई मामले देखे और सुने होंगे जहां मवेशियों की प्लास्टिक खाने से जान चली जाती है। पृथ्वी तो पृथ्वी जल में फैल रहा प्रदूषण भी हमारे लिए खतरा साबित हो सकता है।

बता दें कि फिलीपींस तट पर बह के आई मृत व्हेल मछली के पेट से 40 किलोग्राम वजन के प्लास्टिक बैग बरामद किए गए हैं।

इसकी मौत की वजह ‘गैस्ट्रिक शॉक’ बताई गई है। मीडिया में छपी एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

whale

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समुद्री जीवविज्ञानी और दावाओ शहर के डी बोन कलेक्टर संग्रहालय के कार्यकर्ता युवा व्हेल मछली की मौत की इस क्रूर वजह पर स्तब्ध रह गए जो बीते दिन बह कर किनारे आ गई थी।

अपने फेसबुक पेज पर दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि संग्रहालय के अधिकारियों ने शव परीक्षण के दौरान व्हेल के पेट से ’40 किलो के प्लास्टिक बैग बरामद किए, जिसमें चावल की 16 बोरियां, केला रोपण शैली के बैग और कई शॉपिंग बैग शामिल थे।’

होली के त्योहार पर एलपीजी गैस की बुकिंग पर मिलेगी ऐसी छूट कि दिल होगा खुश

बयान के अनुसार, “यह बहुत घृणास्पद है… सरकार को उनके खिलाफ अवश्य कार्रवाई करनी चाहिए जो जलमार्गो और समुद्र को कूड़ेदान समझते हैं।” दक्षिण पूर्व एशिया में एकल प्रयोग प्लास्टिक का प्रयोग बहुत ज्यादा होता है।

LIVE TV