बीएस हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी को दिखाई सही राह, बोले- अपनी राह से भटक गई पार्टी
नई दिल्ली। काग्रेस पार्टी पिछले कई चुनावों में हार का सामना कर चुकी है। इसी कारण से कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने दूसरी पार्टियों का दामन भी थामा है। इन्ही सब कारणो को देखते हूए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर की तरह के सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले वाली नहीं रही और अब भटक गई है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस थोड़ी राह भटक गई है।
हुड्डा ने आगे कहा कि मैं यहां सारी चीजों से मुक्त होकर अपनी बात कहने आया हूं। हरियाणा में कांग्रेस से अलग होने का साफ संकेत देते हुए कहा आज खुद को अतीत से मुक्त करता हूं। मुझे नेताओं व रैली में मौजूद लोगों द्वारा कोई भी फैसला लेने का जो अधिकार दिया है उसके लिए मैं एक कमेटी का गठन करुंगा। कमेटी की सलाह पर इस बारे में कोई भी फैसला लूंगा।
रोहतक में आयोजित महापरिवर्तन रैली में कहा कि आज हर चीज से मुक्त होकर यहां आया हूं। मैं आज अतीत से मुक्त होकर इस मंच पर आया हूं। उन्होंने कहा अपने परिवार की चार पीढ़ियों के पार्टी से जुड़ाव और इसके लिए योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि अब कांग्रेस पहले वाली नहीं रही।
महापरिवर्तन रैली में नेताओं के तेवर तीखे दिखे। करण सिंह दलाल ने साफ कहा कि कांग्रेस नेतृत्व यदि हरियाणा में पार्टी की कमान हुड्डा को नहीं दे तो अलग राह अपनाई जाए। पर्व स्पीकर रघुबीर कादियान ने एक लाइन का प्रस्ताव रखा कि हुड्डा जो भी फैसला करेंगे उसके साथ हम सभी खड़े हैं। उन्होंने जनसभा लोगों से हाथ उठवाकर इसका समर्थन कराया।
महापरिवर्तन रैली में घारा 370 हटाने को लेकर ये बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह आर्टिकल 370 का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं देशभक्ति से समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैंने आर्टिकल 370 का समर्थन किया। उन्होंने कहा, उसूलों के लिए टकराना भी जरूरी है, चाहे वह कोई भी हो।
रोहतक में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा (बीएस हुड्डा) ने कहा कि ‘जब सरकार कुछ अच्छा करती है तो मैं समर्थन करता हूं। आर्टिकल 370 को हटाए जाने के फैसले पर मेरे कई साथियों ने विरोध किया, मेरी पार्टी ने भी किया। यह वह कांग्रेस नहीं है, जो पहले हुआ करती थी। जब देशभक्ति और स्वाभिमान की बात आती है, तो मैं किसी के साथ समझौता नहीं करूंगा।’
इन 11 रोगों को दूर भगाता है एक अखरोट, ऐसे करें डाइट में शामिल
बीएस हुड्डा ने आगे कहा कि मैं आर्टिकल 370 (धारा 370) को हटाए जाने के फैसले का समर्थन करता हूं, मगर मैं हरियाणा सरकार से कहना चाहता हूं कि आपने पांच साल में क्या किया है, इसका हिसाब देना होगा। इस फैसले के पीछे छुपने की कोशिश मत कीजिए। हरियाणा के हमारे भाई कश्मीर में सैनिकों के रूप में तैनात हैं, यही वजह है कि मैंने इसका समर्थन किया।