
REPORT – SANDEEP SRIVASTAV
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार स्थित एक पेट्रोल पंप पर अराजकतत्वों ने पंप कर्मी को जमकर पीटा। मारपीट का विडियो सीसी टीवी में कैद हो गया।
मारपीट के दौरान पेट्रोल पम्प कर्मी ने 13 हजार रुपये छिनने की बात कही जबकि पुलिस ने छीनैती की बात से इंकार किया। उनका कहना है कि मारपीट के दौरान रुपये गिर जाने पर आरोपित उसे उठा लिए थे।
बता दे कि आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार गांव के पास पेट्रोल पंप है। जहां रात में पिकअप चालक गाड़ी लेकर तेल भरवाने के लिए आया। तेल भरवाने को लेकर चालक का पंप के कर्मियों से विवाद हो गया।
विवाद की जानकारी होने पर पिकअप चालक के अन्य साथी भी आ गए। उन्होंने पंप कर्मी पवन यादव को पकड़ कर मारने लगे। आरोप है कि मारपीट के बाद उक्त अराजकतत्वों ने पंप कर्मी के पास रखे 13 हजार रुपये छीन कर भाग गए। छीनैती की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पंप मालिक ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत को राजनीतिक रंग देने में जुटी कांग्रेस, प्रियंका पहुंची मृतक के घर
एसपी ग्रामीण एनपी सिंह ने लूट की घटना से इंकार किया। उनका कहना है कि तेल भरवाते समय पिकअप के टंकी से तेल फूल होकर बाहर गिर गया। इसी बात को लेकर हुए विवाद में पंप कर्मी को पीट दिया।
मारपीट के दौरान पंप कर्मी के पास रखे रुपये गिर गए। जिससे हमलावर उठा लिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।