बीएड प्रवेश परीक्षा का आज रात आ सकता है परिणाम

21 मई को बीएड की राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद मूल्यांकन पर 50 छात्र-छात्राओं ने आपत्तियां दर्ज कराईं। बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक के मुताबिक मूल्यांकन से असहमत परीक्षार्थियों से ग्रीवांस सेल के नंबर पर 23 मई तक आपत्तियां दर्ज कराने को कहा गया था। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद मंगलवार को रात तक परीक्षार्थियों की रैंकिंग जारी हो सकती है। एक जून को काउंसलिंग प्रस्तावित है।

बीएड प्रवेश परीक्षा

इस बार बीएड की राज्यस्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को दी गई थी। 15 अप्रैल को हुई इस परीक्षा में प्रदेश के 15 जिलों में बने 1,216 परीक्षा केंद्रों पर 5,66,399 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय ने 15 मई तक रिजल्ट घोषित करने की घोषणा की थी। मगर भारांक सर्टिफिकेट में गड़बड़ी के चलते समय पर रिजल्ट जारी नहीं हो सका। जिसके बाद 21 मई की सुबह रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा परिणाम और आंसर शीट जारी कर दी गई।

जारी रिजल्ट में रैंकिंग के बजाय परीक्षार्थियों के अंक जारी हुए। मूल्यांकन पर 23 मई तक आपत्तियां मांगी गईं थी। जिस पर करीब 50 छात्र-छात्राओं ने आपत्तियां दर्ज कराईं। मंगलवार को प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण और सत्यापन के बाद रात तक अंकों के हिसाब से रैंकिंग जारी कर दिए जाने की संभावना है। इसके बाद एक जून से काउंसलिंग शुरू की जाएगी।

क्या राहुल ने खृद ही अपने लिए मुसीबतों को चुना है? इन 10 वजहें से मिली करारी शिकस्त….

प्रो. बीआर कुकरेती, राज्य समन्वयक, बीएड प्रवेश परीक्षा ने बताया कि, बीएड प्रवेश परीक्षा के मूल्यांकन में प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद मंगलवार की देर रात तक रैंकिंग जारी होने की संभावना है। एक जून से बीएड की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

LIVE TV